थांदला। इंदौर के फोनिक्स सिटाडेल मॉल में नेशनल आर्टिस्ट कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया । जिसने पूरे देश के विभिन्न स्थानों से पहुंची ब्यूटीशियन आर्टिटिस्ट ने अपनी अपनी कला प्रदर्शन किया । इस राष्ट्रीय आयोजन में थान्दला की स्किन ऐसथेटिक कॉस्मोटोलिग्स्ट रेखा विश्वास शर्मा ने हिस्सा लेते हुए समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी, दिया और बाती की नीरू सिंह (भाभो) एवम छवि से अवार्ड प्राप्त कर नगर का नाम इंदौर सहित पूरे देश में रोशन किया ।
