केंद्रों में सप्लाय किए जाने वाले खिलौनों की गुणवत्ता की जांच की
झाबुआ। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बुधवार को शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में सप्लाय होने वाले खिलौनो के स्टोर रूम पर पहुचंकर वहां खिलौनो की गुणवत्ता की जांच की गई एवं पाया कि खिलौने काफी घटिया किस्म के है। भूरिया द्वारा जब स्टोर रूम पर निरीक्षण किया गया, तब खिलौने वहां से वाहन में भरकर केंद्रों पर सप्लाय हेतु ले जाए जा रहे थे। भूरिया ने वाहन में खिलौनो के पैकेट निकलवाकर उनके स्तर की जांच की एवं उपस्थित कर्मचारी से पूछताछ की। उन्होंने पाया कि खिलौने अमानक स्तर के एवं हल्की क्वालिटी के है।
जिला प्रशासन से जांच की मांग
भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि यह खिलौने कौन से मद्दे से आ रहे है, इसकी जांच होना चाहिए। किस कंपनी द्वारा सप्लाय किए जा रहे है, इसका पता लगाया जाना आवश्यक है। भूरिया ने जांच के दौरान पाया कि खिलौने केंद्रों पर सप्लाय के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इसके वाहन परिवहन के पैसे लिए जा रहे है, जो नियमानुसार गलत है। उन्होंने जिला प्रशासन से खिलौनों की गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग की है।
Trending
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा
- करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता
- हटाए गए कालीदेवी थाना प्रभारी, लगातार विवादों थे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर