केंद्रों में सप्लाय किए जाने वाले खिलौनों की गुणवत्ता की जांच की
झाबुआ। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने बुधवार को शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में सप्लाय होने वाले खिलौनो के स्टोर रूम पर पहुचंकर वहां खिलौनो की गुणवत्ता की जांच की गई एवं पाया कि खिलौने काफी घटिया किस्म के है। भूरिया द्वारा जब स्टोर रूम पर निरीक्षण किया गया, तब खिलौने वहां से वाहन में भरकर केंद्रों पर सप्लाय हेतु ले जाए जा रहे थे। भूरिया ने वाहन में खिलौनो के पैकेट निकलवाकर उनके स्तर की जांच की एवं उपस्थित कर्मचारी से पूछताछ की। उन्होंने पाया कि खिलौने अमानक स्तर के एवं हल्की क्वालिटी के है।
जिला प्रशासन से जांच की मांग
भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि यह खिलौने कौन से मद्दे से आ रहे है, इसकी जांच होना चाहिए। किस कंपनी द्वारा सप्लाय किए जा रहे है, इसका पता लगाया जाना आवश्यक है। भूरिया ने जांच के दौरान पाया कि खिलौने केंद्रों पर सप्लाय के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इसके वाहन परिवहन के पैसे लिए जा रहे है, जो नियमानुसार गलत है। उन्होंने जिला प्रशासन से खिलौनों की गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग की है।
Trending
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी पर की गईं एफआईआर की कांग्रेस ने की निंदा, जताया विरोध
- पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया
- मनोहरलाल गौड़ संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहसील संयोजक नियुक्त होने पर सम्मान किया
- जहरीली ताड़ी पीने से बीमार हुए एक और युवक ने दम तोड़ा, अब तक तीन लोगों की हो चुकी मौत