झाबुआ डेस्क।आईएसओ प्राप्त जिला चिकित्सालय एवं उसके चिकित्सक एक बार फिर मलेरिया से पीडि़त एक बच्चे की मौत के बाद फिर से आरोपों के घेरे में आ चुके है। बालक के पिता ने चिकित्सकों पर उपचार की फीस लेने के बाद भी उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायत प्रभारी कलेक्टर को आवेदन देकर की है। वहीं पोस्टमार्टम करवाकर जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही ने एक बच्चे की जान ले ली है। ऐसा आरोप गुरूवार को रामा विकासखंड के ग्राम फतेहपुरा के ग्रामीण ने लगाया है। ग्रामीण ने आरोप लगाने के साथ ही कलेक्टर को आवेदन देकर लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग की है। घटना के अनुसार 29 अप्रैल को झाबुआ के जिला चिकित्सालय में रामा विकासखंड के ग्राम फतेहपुरा के कनु मेड़ा ने तेज बुखार के चलते अपने 18 माह के बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़त के अनुसार जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ.कौशल ने बच्चें का इलाज करने के लिए 5 हजार की मांग की। बच्चें की हालात बिगड़ते देख पिता ने डॉ. से बच्चे को कही और रैफर करने के लिए बात की लेकिन डॉक्टर ने बच्चें को पूरी तरह ठीक करने का कहकर 5 हजार और ले लिए। 5 दिन तक भी बच्चें की हालात में सुधार नहीं हुआ और उल्टा उसकी हालात बिगडऩे लगी। पीडि़त परिवार ने जब डॉक्टर से संपर्क किया तो डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो सका और बच्चें की मौत हो गई। घटनाक्रम ने जिला चिकित्सालय की लचर और लापरवाही वाली छवि को और मजबूत कर दिया है। पीडि़तों ने इस बारे में प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा और जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की है।
Trending
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी पर की गईं एफआईआर की कांग्रेस ने की निंदा, जताया विरोध
- पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया
- मनोहरलाल गौड़ संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहसील संयोजक नियुक्त होने पर सम्मान किया
- जहरीली ताड़ी पीने से बीमार हुए एक और युवक ने दम तोड़ा, अब तक तीन लोगों की हो चुकी मौत
- पोषण से परिवर्तन की ओर-बच्चों के स्वास्थ्य सुधार पर राज्य स्तरीय कार्यशाला 30 जून को
- मन की बात कार्यक्रम का सफल आयोजन : खट्टाली मंडल में पहली बार शत प्रतिशत बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की