whatsapp मैसेज को PIL मानने से सुप्रिम कोर्ट का इंकार

0

झाबुआ / अलीराजपुर Live डेस्क की  EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

download (4)

सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्सएप मैसेज को PIL समझ सुनवाई करने से गुरुवार को इनकार कर दिया. अशोक अरोड़ा नाम के वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से व्हाट्सएप पर भेजे मैसेज पर PIL की तरह सुनवाई करने की दरख्वास्त की. अशोक अरोड़ा ने CJI से कहा कि जब पोस्टकार्ड/चिट्ठी को PIL समझा जा सकता है. तो व्हाट्सएप मैसेज को भी PIL समझ सुनवाई की जा सकती है.

download (6)
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया. अब अशोक अरोड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर की है. उन्होंने याचिका में कहा है कि देश के नागरिक ( इनमें वकील, जज और राजनेता शामिल हैं), अपने मौलिक कर्तव्यों का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए ऐसा माहौल बनाया जाना चाहिए जहां लोग अपने मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करें. अशोक अरोड़ा फिलहाल अमेरिका में रहते हैं लेकिन वह याचिका दायर करने के लिए भारत आए हैं. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगा.।

Leave A Reply

Your email address will not be published.