झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- स्वास्थ्य केेंद्र पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उरावं ने फर्जी जाति के आधार पर तमाम जांचों में संदिग्ध पाए जाने के बाद भी पद पर आसिन नगर परिषद अध्यक्ष से बारे में कहा कि यह अनुसूचित जनजाति पर अन्याय है। मैं राज्य शासन से बात करुंगा कि वे पहल करे एवं कोर्ट शीघ्र अपनी रोक हटाए पर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस पद का दुरुपयोग रोके। साथ ही उन्होंने इस मामले से संबंधित सारे दस्तावेज भी स्थानीय शासन से मांगे। हाइ-कोर्ट के आरक्षण आधारित पदोन्नति को निरस्त किए जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस हेतु सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हेतु मामला राज्य सरकार ने दर्ज करवाया है व इस मामले को संसद में कानून बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अनुसूचित जनजातियों हेतु विभिन्न योजनाएं यहां के ग्रामीणों तक पहुंच रही है या नहीं यह देखने के लिए मैं जिले के दौरे पर हूं। अअजा राष्ट्रीय अध्यक्ष उरावं शामिल हुए किसान सभा में अनुसूचित जन जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जिले के दौरे के दौरान थांदला पहुंचे जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र का निरीक्षण किया एवं ग्राम बोरडी में किसान सभा में शामिल हुए। किसान सभा में उरावं ने केेंद्र सरकार द्वारा अजजा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का बखान किया व उनके उचीत क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन दिए। सभा के दौरान विधवा पेंशन, मनरेगाा भुगतान एवं कियोस्क बैंकों से पूर्ण भुगतान प्राप्त न होने कि शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। जिसमें कांता कानजी द्वारा पेंशन भुगतान न प्राप्त होने की, मुन्ना कलसिंग एवं राधा मांगू द्वारा वालाखोरी द्वारा सेल्समैन विक्रम नायक द्वारा राशन एक माह छोड़ कर दिए जाने की शिकायत कि जिस उरावं ने उचित कार्रवाई करने हेतु जिला पंचायत सीइओ अनुराग चौधरी को आदेशित किया। अवसर पर एसडीएम आरएस मंडलोई, जनपद सीईओ पीसी वर्मा, एसडीओपी एनएस रावत, तहसीलदार राही समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।
Trending
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली
- पारा-झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर हुए गड्ढों में चढ़ाया डामर
- धनतेरस पर दिनदहाड़े सरपंच के घर बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
- दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दंपति सहित 10 वर्षीय बालक घायल
Prev Post