भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर हुए कार्यक्रम में शामिल होने कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने कहा अभी महिला समूह महिला समझो हमारी बहनें हैं उनके पति के नाम से जमीन है उनके पिताजी के नाम से जमीन है उनके लिए एक योजना बनाई और उसमें मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि एक एकड़ जमीन अगर कोई पौधे लगाना चाहता तो उसके लिए मुख्यमंत्री जी ने नाम क्या दिया एक बगिया मां के नाम क्या नाम दिया है।
एक बगिया मां के नाम के नाम और मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक एकड़ जमीन में तार फेंसिंग करेंगे और फेंसिंग करेंगे और आप बढ़िया गड्ढे खुद के आपको जो अच्छा लगे चाहे आम लगाओ जाम लगाओ कटर लगाओ और मुख्यमंत्री ने कहा कि उसके लिए ₹200000 पहले साल देंगे कितने साल देंगे पौधे लगाने के लिए 2 लाख योजना 3 साल की है तो 3 साल में आपको एक एकड़ जमीन में ₹300000 देंगे ₹300000 तो बढ़िया हो जाएगा कि नहीं हो जाएगा बताओ मां के नाम तो इस योजना का फायदा उठाने की नहीं उठाना उठाना तो इसका फायदा उठाओगे कि नहीं उठाओगे तो उठने के लिए अपने माता-पिता को बोलना अपने माता-पिता को बोलना कि अलीराजपुर से नगर सिंह चौहान आया था और एक एकड़ जमीन में लगाएंगे तो ₹300000 मिलेंगे तार फेंसिंग भी करके देंगे पौधे भी आप जैसा चाहोगे लगा कर देंगे और फिर पानी डालने के लिए उनका कचरा साफ करने के लिए खरपतवार के लिए कपड़े की सेक्टर में सबके घर में गाय होती थी।
