बिजासन माता मंदिर पर भक्तों ने की मां की महाआरती

0

02झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट।
नगर के झाबुआ मार्ग पर एमपीई बी के सामने स्थित बिजासन नैंनोद माता मंदिर के 14 वे स्थापना दिवस पर मंदिर के पुजारी कनकमल हटीला द्वारा मां की महाआरती की गई। उपस्थित हजारों भक्तों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डोल और नगाड़ों के साथ घंटियों की गंूंज ने वातावरण में भक्ति का रस घोल दिया। इस अवसर पर मां का आकर्षक श्रृंगार किया गया था। उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंदिर के पास बने माँ कलिका मंदिर में भी दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया। मां की प्रतिमा का आकर्षक श्रुंगार फूलों के साथ कर कई प्रकार के व्यंजनों और सूखे मेवे का भोग लगाया गया था। मां का आकर्षक श्रुंगार देखने और दर्शन लाभ लेने के लिए देर रात तक दूर दूर से भक्त आते रहे। मां की महाआरती के बाद मंदिर के पुजारी हटिला द्वारा कन्याओं का चुनरी उढ़ाकर और तिलक कर पूजन किया गया। इसके पश्चात उन्होंने अपने हाथो ंसे सभी कन्याओं को महाप्रसादी खिलाई। कन्याओं के विधिवत पूजन और भोजन के उपरांत भंडारा प्रारंभ किया गया। भंडारे में उमड़ी भीड़ देखते ही बन रही थी। पूरे जिले के अलावा पास के गुजरात और प्रदेश के अन्य जिलो व पास के ग्रामों से करीब 5 हज़ार से ज्यादा लोगो ने इस महाप्रसादी का लाभ लिया इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ समाज सेवी सुरेशचन्द्र पुरणमल जैन और उनके परिवार ने भी धर्म लाभ लिया। उपस्थित अजय हटिला, लखन वर्मा, हेमंत शर्मा, पंकज बडोला, अंकित हटिला, सुरेश कालू राठौड, संमसु देवदा, महेश भाई, ईश्वर भाई, पूनम सोलंकी, कनू काका, कीर्तन सोलंकी आदि ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना। साथ ही मंदिर के पुजारी हटीला ने सभी भक्तों से प्रतिदिन शाम 8 बजे मंदिर में होने वाली मां की आरती में भक्तों से पधारने का आग्रह किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.