झाबुआ लाइव डेस्क। जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य की उपस्थिति में ग्राम संसद बन में आयोजित कर गांवों की ग्राम संसद में ग्राम भूतखेड़ी के ग्रामीणों ने गांव में एक भी बाल विवाह नहीं होने देने की का प्रस्ताव पारित किया। गांव में नशामुक्ति के लिए एवं गांव में होने वाली दहेज दापा प्रथा पर रोक लगाने का प्रस्ताव ग्रामीणो ने संसद में पारित किया।
प्रभारी मंत्री ने चेक किए वितरित
ग्राम संसद से आए प्रभारी मंत्री आर्य ने भवन सह अन्य कर्मकार मंडल योजना अंतर्गत प्रसूति सहायता योजना के चेक वितरित किये एवं लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान प्रभारी मंत्री आर्य ने कहा कि आजादी मिले 69 साल से भी अधिक हो गए है फिर भी गांव विकास की दौड में आज भी कही पीछे है, गांव का विकास भी शहर की तरह ही हो इसके लिए नीति बनाने का अधिकार भी ग्राम संसद को दिया जाना चाहिए इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की शुरूआत की गई है। ग्राम पंचायत में 50 प्रतिशत महिलाएं है महिलाओं के विकास के लिए महिलाएं गांव की नीतिया निर्धारित करे एवं ग्राम संसद में वार्षिक एवं पंचवर्षीय योजना बनाए। गांव में पानी हो इसके लिए जल संरक्षण की योजना बनाये, खेती से दोगुना लाभ मिले ऐसी कृषि योजना बनाये। ग्राम संसद में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने गौरव यात्रा में की सहभागिता
जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री आर्य का ग्रामीणो ने ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया एवं खुले में शौच से मुक्त होने पर ग्राम बन में गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में प्रभारी मंत्री के साथ जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता कर स्वच्छता का संदेश दिया।
Trending
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद