जितेंद्र वर्मा, जोबट
तेज रफ्तार के कहर ने एक शख्स की जान ले ली मृतक की पहचान लल्लू मुकाम सिंह बघेल उम्र 17 वर्ष के रूप में की गईं है। बताया जाता है की मृतक ग्राम पंचायत जमेरी के मालफलिया का निवासी था जो अपने गांव के रहने वाले व्यक्ति केरम पिता खेलसिंह के साथ जोबट पारिवारिक कार्य से आया था।
