उम्र 1 घंटा 40 मिनट लेकिन इन साहब को मिल गया आधार पंजीयन

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की स्पेशल रिपोर्ट-
आमतौर पर देश में पिछड़े माने जाने वाले झाबुआ जिले में अब जागरूकता बढ़ रही है ।सरकार की अति महत्वपूर्ण आधार योजना के प्रति लोगों के रुझान का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 26 अप्रैल को थांदला ब्लॉक के खवासा सेक्टर के ग्राम मकोडिया के एक दंपति ऐतरी पति कन्हैयालाल सिंगाड़ ने सरकार के प्रचार प्रसार से प्रेरित होकर अपने 1घंटे 40 मिनट के नवजात शिशु प्रभुदयाल का खवासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही आधार पंजीयन करवा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा के सुपरवाइजर प्रवीण गौड़ ने बताया कि बच्चे का जन्म 1 बजकर 20 मिनट पर हुआ था। खवासा के आधार केंद्र संचालक हेमंत चोपड़ा ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर बच्चे का इनरोलमेंट 2 बजकर 59 मिनट और 51 सेकंड पर कर दिया गया, जिसका इनरोलमेंट नं 1277/25038/00573 है। मेडिकल ऑफिसर हरिओम गुर्जरए डॉ पंकज खतेडिय़ा, रमेश लौहार और एएनएम आशा कटारा की उपस्थिति में आधार संचालक हेमंत चोपड़ा द्वारा किया गया यह इनरोलमेंट संभवत: देशभर में अभी तक की सबसे कम उम्र का इनरोलमेंट है। समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के अनुसार इसके पूर्व में 2 घंटे के बच्चे का इनरोलमेंट किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.