जितेंद्र वर्मा, जोबट
तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। घटना जोबट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खट्टाली चौकी की बताई जा रही है। जहां पर तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला।
सूत्रों के अनुसार से बताया जाता है कि हीर बाई पति सुरपाल सिंह डूडवे उम्र 27 वर्ष पटेल फलिया निवासी छोटी खट्टाली बुधवार शाम से लापता थी। आज उसका शव छोटी खट्टाली के पटेल फलिया में नीम से लटकता हुआ मिला। परिवार के द्वारा खट्टाली चौकी में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी परिजन के द्वारा आज तलाश की गई तो उसकी लाश फंदे में लटका मिला। इसके बाद पुलिस थाने में सूना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी। महिला की एक लड़की और दो लड़के हैं।
