झाबुआ। प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री आर्य ने की। बैठक में कलेक्टर, एसपी संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कपसे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने पावर पाइंट के माध्यम से जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान 14 अप्रैल से अब तक की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि ग्राम संसद में तीन दिन ग्राम पंचायत में किस तरह से डाक्यूमेंटेशन एवं कार्रवाई की जा रही है। ग्राम पंचायत में निर्देशानुसार पंजीया संधारित कर ग्राम पंचायत में हितग्राही मूलक योजनाओं एवं सामुदायिक कार्यो की वार्षिक एवं पंचवर्षीय कार्ययोजना तैयार की जा रही है। गांव में जल संचय की कार्यवाही को गंभीरता से किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि विगत 10 दिनों में स्वाईल हेल्थ कार्ड के पूरे वर्ष के लिये दिये गये लक्ष्य की पूर्ति हो गई है एवं पूरे वर्ष किसानो के खेत की मिट्टी का परिक्षण कर स्वाईन हेल्थ कार्ड बनाने की कार्यवाही जारी रहेगी।
ऑपरेशन जल संचय सराहनीय
प्रभारी मंत्री आर्य ने कहा कि झाबुआ मेरे प्रभार का जिला है एवं 27 अप्रैल को कैबिनेट में ग्राम संसद की कार्रवाई मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाना है। प्रभारी मंत्री ने झाबुआ जिले की ग्राम संसद की कार्य योजना एवं आपरेशन जल संचय के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की। प्रभारी मंत्री आर्य ने कहा कि गांव में बनने वाली जल संरचनाएं गांव के लिए बहुत उपयोगी होगी। इससे गांव का विकास होगा। गांव का विकास जब तक नहीं होगा हम प्रदेश व देश के विकास की कल्पना नहीं कर सकते। जिले में यह बहुत अच्छा काम हो रहा है कि ग्रामीण आगे आकर अपनी मांग रख रहे है एवं गांव की कार्ययोजना बना रहे है। गांव में जल संचय की जो योजना जिले में बनाई गई है वह काफी सराहनीय है।
Trending
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण