झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के गोपालपुरा संत फ्रांसिस जेवियर चर्च प्रांगण में बिशप डॉ. बसील भूरिया द्वारा ब्रदल माइकल को अभिषिक्त किया गया। बिशप डॉ. बसील भूरिया ने ब्रदर के आचरण की जांच पड़ताल समाजजनों व गुरूकुल की रिपोर्ट के पूछताछ के बाद ब्रदर माइकल मकवाना पुरोहित बनने योग्य पाए गए है। जिस समय घोषणा की गई कैथोलिक डायसिस के विकार जनरल फादर पीटर खराड़ी, थांदला डिनरी के डीन फादर अंतोन कटारा, झाबुआ डिनरी के डीन फादर स्टीफन वीटी, रतलाम डिनरी के डीन फादर थोमस कैनेडी के साथ अन्य 51 पुरोहित उपस्थित थे।
बिशप ने किया अभिषेक
बिशप डॉक्टर बसील भूरिया द्वारा विशेष प्रार्थना करते हुए उनके सिर पर हाथ रखकर तथा उनके हाथो को पवित्र तेल से विलेपन कर ब्रदर माइकल को अभिषेक किया गया। इस समारोह में बिशेप डॉक्टर बसील भूरिया ने कहा कि गोपालपुरा चर्च से वे सातवें पुरोहित बन रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है और वे अपनी सेवाएं झाबुआ डायसिस के लिए देंगे। बिशप भूरिया ने कहा कि आज के आधुनिक सांसारिक जीवन में बहुत कम प्रतिभाएं सामने आती है, क्योंकि पुरोहित जीवन में आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए आज्ञा पालन एवं निर्धनता का जीवन यापन करना पड़ता है, जो कि बहुत कठीन है। फिर भी जिसने अपने आपको ईश्वर को समर्पित कर आम इंसान की दुख तकलीफ में साथ देने के लिये आगे आता है और उनके लिये भलाई का कार्य करते है। इससे और अधिक संतोष उन्हें और कही नहीं मिलता है।
बाइबिल पाठ का वाचन
समारोह में बाईबिल पाठ का वाचन ब्रदर संजय निनामा एवं कुमारी कल्पना मकवाना ने किया। संगीत दल के मास्टर डेनियल भाबर एवं पल्ली के दल ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। नवअभिषिक्त फादर माईकल मकवाना ने सभी आए अतिथियों का स्वागत किया एवं उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर फादर पीटर कटारा, फादर सिल्वेस्टर मेड़ा, फादर अंतोन कटारा, फादर एडवर्ड सारेल के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इस समारोह में सम्बलपुर, उड़ीसा, इंदौर, उदयपुर से आए अनेक पुरोहितों के साथ पूर्व विधायक जैवियर मेड़ा ने भी भाग लिया।
Trending
- मेघनगर की फैक्ट्री में लगी आग, उठ रहा धुएं का गुबार
- फांसी के फंदे पर लटकी महिला की लाश मिली
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाश 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्त में
- भाजपा सरकार में शिक्षा और विकास का पहिया तेजी से बढ़ रहा है : कलसिंह भाबर
- व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्याओं को लेकर जोबट विधायक को सौंपा ज्ञापन
- गणेश उत्सव और मिलाद-उन-नबी से पहले हुई शांति समिति की बैठक
- फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे है गैर आदिवासी, दस्तावेज संलग्न कर कार्रवाई की मांग हेतु सौंपा आवेदन
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
- सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे