ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
शासन के निर्देशानुसार ग्राम छकतला की पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला में प्रवेश उत्सव के अवसर पर संस्था की उत्कृष्ट अंक हासिल करने पर कक्षा 3 री से सपना कक्षा 4 थी सुदिक्षा रावत कक्षा 5 वीं तनिष्का बामनिया कक्षा 6 टी विलास कक्षा 7 वीं अमना कक्षा 8 वीं शिवानी पटेल कक्षा 9 वीं आशा तोमर आदि प्रतिभावान छात्राओं को का किया सम्मानित किया गया जिसमें छात्राओं को स्कूल बैग पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये । मा.वि. भोपालिया से कक्षा 9 वीं सभी छात्राओं को प्रवेश दिलाने पर वहां के प्रभारी श्री कमलसिंह रावत को भी सम्मानित किया गया । साथ ही संस्था के शिक्षक श्री जबरसिंह बारिया को भी संस्था प्राचार्य के द्वारा सम्मानित किया ।
