झाबुआ। नंदलाल बैरागी का 92 वर्ष की आयु में अपने निवास स्थान गोपाल कॉलोनी में सोमवार को दोपहर 1 बजे निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से शाम साढ़े 4 बजे निकाली गई।नंदलाल बैरागी जिले से पहले शिक्षक के रूप में वर्ष 1966-67 में तत्कालीन राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधाकृष्णन से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया था एवं पाठ्य पुस्तक निगम के लिए जिले का भूगोल लिखा। स्व. बैरागी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया। गोपाल सेवा समिति के गठन में भी उनकी भूमिका सराहनीय रहीं। साहित्य के क्षेत्र में भी कई पुस्तके लिखी तथा साथ ही कई पुस्तकों का संपादन एवं संकलन भी किया, जसमें संवेदना, क्रांतिदूत आजाद, ऋषिकुल, पुष्पांजलि, वनांचली, ऋषिकुल सानिध्य, सदगुरु पत्र पियुष एवं भूगोल मुख्य पुस्तके एवं काव्य संग्रह है। वर्र्ष 2011 को उन्हें आजाद रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। साक्षरता के अंतर्गत संपूर्ण साक्षरता अभियान, राजेन्द्र आश्रम, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, मीना अभियान में भी सराहनीय कार्य किया। राजेन्द्र आश्रम द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास परियोजना के माध्यम से टीकाकरण एवं बाल कुपोषण, महिला मृत्यु दर, मातृ मृत्य दर, शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी उल्लेखनीय कार्य किया।
फोटो 3 – नंदलाल बैरागी।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया