पेटलावद। रविवार को झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य पेटलावद पहुंचे थे। यहां वे एक पेट्रोल पंप का शुभारंभ करने के लिए आए थे। शुभांरभ करने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे थे। प्रभारी मंत्री आर्य ने उनसे मुलाकात भी की। प्रभारी मंत्री आर्य को भाजयुमो के नगर अध्यक्ष नितीराजसिंह देवड़ा ने नगर के विद्यार्थीयो की तरह-तरह की समस्याओ को लेकर मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया पेटलावद नगर के विद्यार्थी हमेशा हर गतिविधियो में उपेक्षा का शिकार हुए है। ग्रामीण प्रतिभाओं को बाहर निकलने का मौका ही नही मिला, क्योकि उनके पास संसाधानो की कमी है। न तो उन्हें कोई कोचिंग देेने वाला है न ही उनके पास कोई साधन है। जिससे कि वे आगे बढ़ सके। इसी के साथ जो विद्यार्थी होनहार है वह भी अपनी काबिलियत को नही निखार पा रहे है। इन सब का कारण है पेटलावद नगर में विद्यार्थियों के लिए अव्यवस्थाएं। उन्होनें प्रभारी मंत्री आर्य को मुख्य रूप से 4 समस्याओ को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। जिसमें नगर के युवाओ को व्यायाम शाला की आवश्यकता है। युवाओ के लिए खेल के लिए स्कूल ग्राउंड को स्टेडियम का रूप दिया जाए। शाम महाविद्यालय में स्थाई प्राध्यापको की नियुक्ति की जाएगी। वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय। शासकीय महाविद्यालय के छात्रावास को आदिवासी विभागके अधीन करवाया जाए। इस पर प्रभारी मंत्री ने जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष नितीराजसिंह देवड़ा, गौरव गुप्ता, गौरव आंजना, नवदीप गुगलिया, प्रियांश कटारिया, लोकेश पटेल, विजय परमार सहित नगर के विद्यार्थी मौजूद थे
Trending
- लगातार विवादों में रहने वाली सीएमओ आशा भंडारी (मेंढा) का पेटलावद से 800 किमी दूर हुआ तबादला
- अपराधियों के हौसले बुलंद, 50–60 लोगों की भीड़ ने कार में ले जाए जा रहे वांटेड हीरा को छुड़ाने किया हमला
- बखतगढ़ में ‘अभिमन्यु’ अभियान: थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया महिलाओं के सम्मान और सृजन का महत्व
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने किया 25 करोड़ 91 लाख से बनने वाली दो सड़कों का भूमिपूजन
- आपत्तिजनक संदेश, चित्र व वीडियो एवं ऑडियो भेजे तो होगी कार्रवाई, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
- शादी में पत्नी को डांस करने से रोका तो पत्नी ने गला घोंटकर पति को उतार दिया मोत के घाट
- मुनिराजों के मार्गदर्शन में गौशाला का होगा कायाकल्प; शेड के साथ बनेगा आधुनिक प्याऊ
- आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा ग्राम खरडू बड़ी में पुराने मकान से 86 हजार रुपये से अधिक की अवैध शराब
- वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम
- एडवोकेट तेजस जैन चुने गए इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव मेम्बर