पेटलावद। रविवार को झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य पेटलावद पहुंचे थे। यहां वे एक पेट्रोल पंप का शुभारंभ करने के लिए आए थे। शुभांरभ करने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे थे। प्रभारी मंत्री आर्य ने उनसे मुलाकात भी की। प्रभारी मंत्री आर्य को भाजयुमो के नगर अध्यक्ष नितीराजसिंह देवड़ा ने नगर के विद्यार्थीयो की तरह-तरह की समस्याओ को लेकर मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया पेटलावद नगर के विद्यार्थी हमेशा हर गतिविधियो में उपेक्षा का शिकार हुए है। ग्रामीण प्रतिभाओं को बाहर निकलने का मौका ही नही मिला, क्योकि उनके पास संसाधानो की कमी है। न तो उन्हें कोई कोचिंग देेने वाला है न ही उनके पास कोई साधन है। जिससे कि वे आगे बढ़ सके। इसी के साथ जो विद्यार्थी होनहार है वह भी अपनी काबिलियत को नही निखार पा रहे है। इन सब का कारण है पेटलावद नगर में विद्यार्थियों के लिए अव्यवस्थाएं। उन्होनें प्रभारी मंत्री आर्य को मुख्य रूप से 4 समस्याओ को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। जिसमें नगर के युवाओ को व्यायाम शाला की आवश्यकता है। युवाओ के लिए खेल के लिए स्कूल ग्राउंड को स्टेडियम का रूप दिया जाए। शाम महाविद्यालय में स्थाई प्राध्यापको की नियुक्ति की जाएगी। वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय। शासकीय महाविद्यालय के छात्रावास को आदिवासी विभागके अधीन करवाया जाए। इस पर प्रभारी मंत्री ने जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष नितीराजसिंह देवड़ा, गौरव गुप्ता, गौरव आंजना, नवदीप गुगलिया, प्रियांश कटारिया, लोकेश पटेल, विजय परमार सहित नगर के विद्यार्थी मौजूद थे
Trending
- पूरे गांव को पानी पिलाने वाला एक हैंडपंप, फिर भी उसकी कोई नही ले रहा सुध
- भील महासंघ ने जन नायक क्रांति सूर्य भगवान टंट्या भील के शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली निकाली
- नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग
- नाबालिग के फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ हुई एफआईआर
- तेज रफ्तार कार घर में घुसी, बाल बाल बचा परिवार
- दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, दो लोग घायल हुए
- कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से जल्द शुरू होगा आलीराजपुर बायपास, 129 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए
- भूसे के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही थी अवैध शराब की पेटियां, पुलिस ने पकड़ी
- जोबट दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन मामला: तीसरे आरोपी अमजद खत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आक्रोश में समाज, बुलडोजर कार्रवाई की मांग हुई तेज
- आदिवासी विकास परिषद ने 4 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय का महाघेराव करने की घोषणा की