2 लाख 25 रुपए निर्धारित किया गया था दहेज, इसी पर सहमति जताकर हुई सगाई

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

31 जनवरी 2025 को ग्राम घोंगसा जिला अलीराजपुर से संतोष पिता मुकाम बंडोडिया और मंजू पिता नगरिया पिपलाज निवासी सेवड जिला अलीराजपुर का सगाई कार्यक्रम संपन्न किया गया। लड़की वालों ने डी 3 अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए समाज के द्वारा जो दहेज 2 लाख 25 रुपए निर्धारित किया गया है वही दहेज लेने पर अपनी सहमति जताई और दोनों परिवारों के बीच सगाई का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

इस प्रकार समाज के द्वारा पूरे जिले में डीजे दारू व दहेज को प्रतिबंधित करने के लिए चलाई गई अभियान कि यह पहली सफलता है उक्त सफलता में लड़की के भाई संजू पिपलाज की जागरूकता व ग्राम सेवड के जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता रमेश अखाड़े, नरेश अखाड़े, अमर सिंह अखाड़े, धूलेसिंह चौकीदार, राकेश अखाड़े, अनिल अखाड़े, सोनू अखाड़े तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक व जोबट ब्लॉक संगठन के पदाधिकारी श्री बबलू बघेल ग्राम खुटाजा, भूरिया बघेल बघेल,प्रताप सिंह बघेल, बालू बघेल, विकास बघेल, मनीष बघेल संजय गवले,दिलीप गवले विक्रम बघेल, अजय गवले व ग्राम के अन्य साथियों का योगदान रहा साथ ही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी कोतवाल समाज संगठन के जोबट ब्लॉक अध्यक्ष पाताल सिंह, बघेल प्रदेश महासचिव  संतोष सोलंकी तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह भिंडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आदिवासी कोतवाल समाज संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा वर वधु को सगाई की शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.