अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट
रामनवमी के पावन पर्व पर श्रीराम नवमी उत्सव समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में महाराष्ट्र के लातुर का अखाड़ा जिसमें शामिल युवतियों ने शानदार करतब दिखाया। वही नासिक के फाइटर ढोल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांधा। यात्रा में राम दरबार की झांकी भी मुख्य आकर्षक का केन्द्र रही। यात्रा के आगे डीजे भी चल रहा था, जिसमें भजनों की प्रस्तुति पर युवा जन भगवा ध्वज लेकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के चलते संपूर्ण वातावरण धर्ममय नजर आया। यात्रा के पीछे भगवान की चलित झांकी भी थी। वहीं एक ट्रेक्टर में संत लोग बैठे हुए थे। शोभायात्रा बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बहारपुरा स्थित रामदास हनुमान मंदिर पहुंची। जहां पर भगवान राम की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।
हैरतंगेज करतब दिखाए-
शोभायात्रा में शामिल महाराष्ट्र के लातुर की युवती कलाकारों द्वारा हैरतंगेज प्रस्तुति दी गई। यात्रा जिन मार्गो से निकली वहां पर कलाकरों द्वारा उन मार्गो पर अपनी प्रस्तुति दी गई। कलाकारों की प्रस्तुति देख नगरवासी दंग रह गए। इस दौरान कलाकारों द्वारा अनेक प्रस्तुतिया दी गई। अखाड़े में करीब 40 युवतियां शामिल थी।
फाइटरों ने बांधा समां-
शोभायात्रा में नासिक के फाइटर ढोल प्रमुख चौराहे पर शानदार प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे। फाइटर में करीब 40 लोग शामिल थे। जो एक जैसे कपड़े पहने हुए थे। फायटर ढोल के कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति ने शोभायात्रा में समा बांध दिया। इस दौरान उज्जैन के 2 कलाकारों ने तोप का प्रदर्शन किया। तोप के अंदर रस्सी बम रखकर उसमें पुष्प रखकर आसमान में छोड़ी गई।
रामदरबार की टोली रही आकर्षक का केन्द्र-
यात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के साथ वानर सेना की वेशभूषा में शामिल कलाकार यात्रा की शोभा बढ़ाते हुए चल रहे थे। प्रमुख चैराहे पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुति भी दी गई। जो कि आकर्षक का केन्द्र रही। शोभायात्रा में प्रस्तुति दे रहे कलाकारों को देखने के लिए पूर नगर उमड़ता दिखा।
Trending
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत