हनुमान जयंती पर होंगे तीन दिनी आयोजन

0

झाबुआ। सिद्धपीठ बालाजी धाम राजगढ़ नाका कृषि विभाग के पीछे टेकरी पर विराजित सिद्धपीठ बालाजी हनुमान मंदिर पर 20 से 22 अपै्रल तक त्रिदिवसीय आध्यात्मिक आयोजन किए जाएंगे। 20 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से गन्ने के रस के साथ धर्माचार्यो द्वारा लघुरूद्र का आयोजन किया जाएगा। 21 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से लाभार्थी नीरज राठौर द्वारा मारूति यज्ञ काक आयोजन किया गया है। वहीं सायंकाल 5 बजे से समूह एवं एकल भजन प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें समूह भजन में प्रथम पुरस्कार 5 हजार 555 रुपए द्वितीय पुरस्कार 3333 रुपएएवं तृतीय पुरस्कार 1111 रुपए दिए जाएंगे। एकल भजन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1000 एवं तृतीय पुरस्कार 500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। 22 अप्रैल को हनुमान जयती के अवसर पर प्रात: 6 बजे जन्मोत्सव आरती एवं दोपहर 12 बजे महाआरती होगी इस अवसर पर दोपहर 12 बजे से भंडारा एवं भजन आर्केष्ट्रा का कार्यक्रम होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.