झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट मंत्रोच्चार व जयकारों के साथ सिंहस्थ महाकुंभ 2016 हेतु गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद के माध्यम से गायत्री परिवार द्वारा तहसील के ग्रामों से एकत्र 51 क्विंटल अन्न (गेहूं चावल आदि) व 51 हजार रुपए नकद राशि शांति कुंज हरिद्वारा के सिंहस्थ मेला प्रांगण स्थित शिविर में हेमंत भट्ट व गायत्री परिवार के कार्यकर्ता लेकर रवाना हुए। गायत्री शक्ति पीठ पेटलावद के मुख्यट्रस्टी कृष्णसिंह राठौर, हेमंत शुक्ला, निलेश पालीवाल, मोतीलाल गामड, महेन्द्र अग्रवाल, बृजराजसिंह राजपुरोहित, जीवन भट्ट, राठौड़, वि_ल भाई गुर्जर, निरज पटेल, सत्यनारायण पालीवाल, निलेश भट्ट, महिला मंडल की ज्योती भटेवरा, अनिता चौहान, सुनीता राठौर के साथ ही प्रज्ञापीठ रायपुरिया के गोपी चौहान, सुरेश पाटीदार, शांतीलाल पाटीदार, कानाजी पाटीदार, एपी वर्मा, प्रज्ञापीठ बनी के रामाजी पटेल, राजेन्द्र पाटीदार, शांतीलाल पाटीदार, धर्मराज पाटीदार, प्रज्ञा पीठ बोडायता के दशरथसिंह राठौर व गोपाल पाटीदार के अथक प्रयासों से उक्त सामग्री एकत्र की गई जो शांतिकुंज हरिद्वार के सिंहस्थ अन्न क्षेत्र में भंडारे हेतु जमा की जाएगी। मुख्य ट्रस्टी कृष्णसिंह राठौर, हेमंत शुक्ला, जीवन भट्ट, निलेश पालीवाल, बृजराजसिंह राजपुरोहित, महेन्द्र अग्रवाल, महिला मंडल की ज्योती भटेवरा ने शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार परिवार के सिंहस्थ शिविर में मौजूद रहकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
Trending
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ