झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-विद्युत मंडल की लापरवाही विद्युत उपरकरणों के जलने से बढ़कर अब एक गाय की मौत के रूप में सामने आई। विद्युत मंडल की लापरवाही दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पूर्व ही नारेला रोड पर तारों के चिपकने से हादसा हो गया था जिसमें कई घरों के विद्युत उपकरण हादसों के हवाले चढ़ गये थे। उन तारो को लापरवाही पूर्वक वापस लटका दिया गया था, जो कि आज भी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार दोपहर विद्युत मंडल की लापरवाही का शिकार भारत में गौ माता का दर्जा प्राप्त गाय उस समय मौत का शिकार हो गई जब वह विद्युत मंडल कि रतलाम रोड स्थित शराब कि दुकान के पास लगी डीपी के नीचे लगे एल्टी बॉक्स के पास से गुजर रही थी की अचानक ही उसे करंट लग गया और वह मौत का शिकार हो गई। करंट लगने का कारण यह रहा कि एलटी बॉक्स बहुत ज्यादा नीचा हैं। यही नही बामनिया में लगे अधिकांश एल्टी बॉक्स बहुत ज्यादा नीचे हैं जो कि बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। आज तो एक मूण प्राणी की मौत हुई हैं। हो सकता हैं कि आने वाले समय में इस लापरवाही का खामियाजा इनसानी मौत से चुकाना पड़े। आज बड़ा सवाल यह भी उठा कि वह गौ पे्रमी कहां गये जो किसी वाहन वाहन चालक की गलती से गाय को ठोंकर लग जाती तो बवाल खड़ा कर देते हैं क्या इस गाय की मौत, मौत नही हैं़? इस मौत पर सभी गौ पे्रमी क्यों मौन साधे हुए हैं? गाय की जगह इसी एल्टी बॉक्स पर अगर कोई इनसान चिपक जाता तो शायद नगर बंद या चक्का जाम कर दिया जाता।
Trending
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत