झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट
क्षेत्र में ग्रामीणों से ठगी करने के मामले परत दर परत खुलते ही जा रहे है। ग्राम बनी के पीसी पाटीदार ने अपनी फर्जी चिटफंड कंपनी के नाम पर क्षेत्र के ग्रामीणों से ठगी की थी। मेच्यूरिटी (परिपक्वता) के 2 वर्ष बाद भी जब ग्रामीणों को उनके निवेश की गई रकम नहीं मिली तो ग्रामीणों ने एकता की और पुलिस को शिकायत की। जामली के भगवतीलाल पाटीदार पर भी जामली और सारंगी के ग्रामीणों ने ठगी का आरोप लगाया और रायपुरिया पुलिस थाने पर आवेदन किया आवेदन की जांच में रायपुरिया पुलिस ने पाया की वाकई में ग्रामीणों के साथ ठगी हुई है, फिर रायपुरिया थाना प्रभारी केएल डांगी ने फरियादी शैलेन्द्र पिता नरसिंह पाटीदार की रिपोर्ट पर ठग भगवतीलाल पिता आनंदीलाल पाटीदार पर अपराध क्रमांक 112/16 धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
ग्रामीण हुए लामबंद
क्षेत्र में चिटफंड कंपनी ने अपने पैर ऐसे पसारे की गांव का हर चौथा घर इनके झांसे में फंसकर अपने खून-पसीने से कमाई रकम फर्जी चिटफंड कंपनी एजेंटों को सौंप दी। अब इन्हें वापस मिलने का नाम ही नहीं ले रही। क्षेत्र में अलग अलग फर्जी कंपनी के सैकड़ों एजेंटो ने ग्रामीणों से ठगी की है। इन सैकड़ों एजेंटों में कोई सोसाइटी कर्मचारी तो कोई शासकीय स्कूल में टीचर तो कोई व्यापारी है। शासकीय कर्मचारियों ने तो अपनी पत्नी के नाम पर एजेंटी लेकर अपने विभाग के कर्मचारी से लेकर सुबह से शाम तक अपनी दो जून की रोटी कमाने वालो को ऐसा लालच दिखाया की अब ग्रामीण अपने बचत किये रुपए के लिए लेने के लिए मशक्कत करना पड़ रही है, जब एजेंट के द्वारा लिए गए रूपये परिपक्वता के दो दो साल बीत जाने के बाद भी वापस नहीं मिले तो ग्रामीण एक हुवे और पुलिस को अपने साथ हुई ठगी की कहानी बताने लगे हे और इन पर कार्यवाही की मांग करने लगे हे । अब भी क्षेत्र में कई ऐसे ग्रामीण हे जो अपने मेहनत के पेसो के मिलने का इंतजार कर रहे हे और ठग एजेंट अपनी फर्जी कंपनी से रुपए मिलने की नई नई तारीख बता रहे हे ऐसे में क्षेत्र के पीडि़त ग्रामीणों के सब्र का बांध अब टूटता नजर आने लगा है और पीडि़त ग्रामीण चिटफंड कंपनी के एजेंटों पर रिपोर्ट करवाने का मन बनाने लगे है।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया