झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट- मालवभूषण आचार्य नवरत्नसागरजी मसा के सयंम जीवन पर आधारित भव्यातिभव्य नवरत्न वंदन रथयात्रा का सोमवार को बामनिया नगर में प्रवेश हुआ। रथयात्रा दोपहर में सिद्धार्थ गार्डन से प्रारंभ हो कर नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई महावीर स्वामी जैन मंदिर पहुंची जहां पर श्रीसंघ द्वारा वंदन कलश का और गुरूदेव के सभी उपकरणों की पूजन की। यात्रा की जगह-जगह गुहली की गई और संघ पूजा और प्रभावना बांटी गई. साथ ही गुरु गुणानुवाद सभा हुई जिसमे गुरुदेव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया सभी गुरूभक्तों ने गुरूदेव की महिमा का गुणगान किया। गुणानुवाद सभा को नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुदीप चौहान ने संबोधित किया। इस अवसर पर नवरत्न परिवार के प्रदेश प्रचारमंत्री शुभम लुणावत भी उपस्थित थे। नवरत्न वंदन यात्रा में बामनिया श्री संघ के शरद गुगलिया, दिलीप चाणैदिया, अभय मुणत और नवरत्न परिवार बामनिया उपाध्यक्ष लोकेन्द्र कटकाणी, नवरत्न परिवार सचिव संजय गांधी भी उपस्थित थे। गौरतलब कि यह यात्रा 400 श्रीसंघ में भ्रमण कर रही है, यह 26 मार्च से इंदौर से प्रारंभ हुई है इसका समापन नागेश्वर तीर्थ पर होगा।
Trending
- उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद
- मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया
- आम्बुआ के बिजासन माता मंदिर पर उत्साह से मनाया अन्नकूट महोत्सव
- युग परिवर्तन तो होकर रहेगा, हमें निमित्त बनना है यह हमें तय करना है : संतोष वर्मा
- आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन की बैठक में ओल्ड पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई बात
- किसानों का हित सर्वोपरि- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को फिर से मिलने लगा पका भोजन
- रेत माफियाओं के आगे नतमस्तक खनिज अधिकारी, डंपर मालिक बिना रॉयल्टी और ओवरलोड से राजस्व को लगा रहे चूना
- चरित्र शंका में पति ने काटी पत्नी की नाक, कटा हिस्सा जानवर खा गए!
- सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Prev Post
Next Post