झाबुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम संसदो के दौरान समन्वित प्रयास करके यह सुनिश्चित किया जाये कि गांव में कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना के लाभ से वंचित ना रहे। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती पर जिला मुख्यालय पर अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर संगोष्ठी एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामसभाओं का आयोजन कर सामाजिक समरसता के र्काक्रम आयोजित किये जाये। 15 अप्रैल से 23 मई की अवधि में ग्राम पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय ग्राम संसदों का आयोजन किया जाये जिसमें हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में कार्यवाही की जायें। तृतीय दिवस ग्राम सभा में कृषि सभा का आयोजन किया जाये एवं खेती से आय दो गुना करने संबंधी जानकारी किसानो को दी जाये। 20 अप्रैल से 22 मई के दरमियान ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला स्तर की ग्रामसभााओं में प्राप्त हितग्राहीमूलक आवेदन राजस्व मामलों जल समस्या के निराकरण संबंधी कार्यो का निष्पादन किया जाये। 23 मई से 31 मई तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय ग्रामसभा में की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये। 1 मई से 31 मई की अवधि में जिला एवं खण्ड स्तर पर महिला स्वास्थ्य शिविर और नि:शक्तजनों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सामग्री व अन्य उपकरणों का वितरण करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाये। 1 से 15 जून की अवधि में अभियान के दौरान की गई कार्यवाही का जिला स्तर पर संकलन कर जानकारी जिला योजना समिति तथा राज्य शासन का प्रस्तुत किया जाएगी। 15 से 30 जून की अवधि में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुतिकरण किया जाएगा एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना बनाई जायेगी। पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों में रैली निकालकर ध्वज लगाया जाये। गॉव के सभी घरो में शौचालय निर्माण करवाये जाये कोई भी घर बिना शौचालय के नहीं होना चाहिए। वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम सभा की वीडियोग्राफी करवाई जाये। जल संरक्षण एवं पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के कार्यो के प्रस्ताव बनवाकर ग्राम संसद में पारित करवाये। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में अच्छा कार्य करने वाले जिले, ब्लाक, ग्राम पंचायत को पुरस्कृत भी किया जाएगा। झाबुआ के एनआई सी कक्ष में विडियो कांफे्रस में विधायक झाबुआ, विधायक पेटलावद निर्मला भूरिया, कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कपसे सहित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।
Trending
- शुभ मुहूर्त में विराजमान हुए विघ्नहर्ता श्री गणेशजी
- खरडू बड़ी में गणेशोत्सव की धूम, 10 दिन चलेगा उत्सव
- अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरने से मौत
- रानापुर में गणेशोत्सव की धूम, 10 दिन चलेगा उत्सव
- कुंवारी कन्याओं ने सुयोग्य वर तथा सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना हेतु हड़तालिका व्रत किया
- किसानों की समस्या को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने निकाली रैली, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- ग्रामीणों ने खुद जुटाई राशि, बना रहे नाले में रोड़ क्योंकि नेताओं ने नहीं सुनी
- एसडीएम ने ग्राम रिंगोल में जनसुनवाई का आयोजन किया, मौके पर किया समस्याओं का निराकरण
- गणेश उत्सव के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल, रंग बिरंगी लाइटों से की जा रही सजावट
- मठमठ में सीनियर बालक छात्रावास का शुभारंभ, 182 बच्चों को मिली साइकिलें