पेटलावद। अप्रैल माह की शुरुआत में ही दिन के तापमान ने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। सूरज के तीखे तेवर से लोग परेशान नजर आए। गर्मी के बढ़ते ही बाजार में इसका असर दिखा। मौसम विशेषज्ञ इस आकलन में जुट गए कि इस बार गर्मी के तेवर कितने तीखे रहने वाले हैं। आम तौर पर मई जून में अधिकतम तापमान 40 से ज्यादा डिग्री तक रहता है। लेकिन इस साल अप्रैल में तापमान चालीस डिग्री पर पहुंच रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तापमान और गर्म हो सकता है। गुरूवार को सुबह 10 बजे से असमान में चिलचिलाती धूप पडऩा शुरू हो गई थी। दोपहर को तपिश अधिक होने से शहर के मोहल्लों और बाजार की सड़कें सूनी दिखी। हालांकि कुछ समय बादलो के छाने से लोगो को कुछ हद तक राहत जरूर मिली। लोगों ने गर्मी के कारण कूलर, पंखा और एसी में बैठना उचित समझा।
अप्रैल माह में क्यों बनी ऐसी स्थिति-
शहर और गांवों के जंगलो से लंबे समय से आए दिन हरे पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं। पेड़ों की कटाई से कम बारिश और अधिक तापमान की स्थिति लगातार बन रही है। जिससे तापमान लगातार बढ़ रहा है। वहीं इस साल जरूरत से कम ठंड भी अधिक गर्मी की वजह है। इस सीजन में पहली बार ठंड कमजोर रही। यहीं वजह है कि गर्मी भी शुरू से अपना तेवर दिखा रही है।
Trending
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत