झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मंयक गोयल की रिपोर्ट-
राणापुर ब्लॉक पटेलिया समाज द्वारा वर्ष प्रतिपदा यानि हिन्दु नववर्ष पर भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ श्री कृष्ण गार्डन से किया गया जिसमे सर्व प्रथम पटलीया समाज द्वारा चुनरी का पुजन किया गया। उपस्थित सामाजिक बंधुओं के बीच समाज के सन्त तपस्वी श्याम दास, महाराज कृष्ण प्रणायी धर्म मंदिर डाकोर गुजराज, महन्त रश्मि कान्त भट्ट गुरू हरकुण्डी गुजरात, महन्त मुकेश महाराज हनुमान मंदिर फुटतालाब को समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात शैलेन्द्र सोलंक एवं मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंग सोलंकी ने संबोधित किया। सोमसिंग सोलंकी बताया कि यह नववर्ष क्यों मनाया जाता है। पधारे सामाजिक सन्तों द्वारा समाज को आशीवर्चन में कहा कि इस नवरात्रि से हमारा नववर्ष आरम्भ हो जाता है और इस समय हम माता पूजन करते है कार्यक्रम का संचालन मकनसिंह ने किया। चुनरी यात्रा का आरंभ कृष्ण गार्डन से आरंभ होकर चुनरी यात्रा गीत भवन चौराहा, बडा चौक, पुराना बस स्टैंड, सुभाष चौपाटी, जवाहर मार्ग, चन्द्रशेखर आजाद, मार्ग होती हुई कालका मंदिर पर समापन हुआ। चुनरी यात्रा में चुनरी 151 मीटर की थी यात्रा ढोल ढमाकों, डीजे बाजा एवं अखाडों व माता के जय कारे के साथ गुजरी, शिवाजी चौक पर विश्व हिंदू परिषद् ने स्वागत किया। एवं यह यात्रा राणापुर नगर को धर्म मयी कर लाई। परेलीया समाज की जागरूकता को राणापुर की जनता ने सराहा। अन्त में कालका माता मंदिर पर कालीका माताजी को चुनरी चढ़ाई गई और प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम मे निगर जिले के विभिन्न नगरों से एंव अन्य जिलो से लोगों ने इस यात्रा का लाभ लिया। इस यात्रा ने पूर्व मे झाबुआ में हुई चुनरी यात्रा की याद दिला दी क्योंकि कलश लेकर सामज की महिलाएं, बालिकाएं जिस तरह चुनरी लेकर जा रही थी। उससे चुनरी यात्रा की भव्य झलक गई। कार्यक्रम में पटेलिया समाज पधारे पधिकारी मडुभाई भाभर पूर्व, प्रदेश अध्यक्ष पटेलीया समाज, रामसिंग वर्तमान कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, हरिराम पटेल प्रदेश महासचिव शोभाराम जिलाअध्यक्ष धार, जिलाध्यक्ष पटेलीया समाज शैलेन्द्र सोलंकी, रामसिंग सोलंकी,, सोमसिंग सोलंकी मार्केटिंग अध्यक्ष, यानसिंग नलवाया, देवलसिंग परमार, जवसिंग परमार, मानसिंग परमार,मकनसिंग पाल संजय सोलंकी, सुरेश भूरिया, महेन्द्र सिंग राठौर, मुकेश राठौर केशव भाभर, ईश्वर सिंह आदि कार्यक्रम का आभार दीलीप ठाक ने किया। यात्रा में सैकड़ों लोग पधारे।
Trending
- उमराली मंडल की कार्य समिति घोषित, पढ़िए किसे क्या पद मिला
- आगजनी घटना से प्रभावित परिवार से मिल कर जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने परिवार की मदद
- एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया
- एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुए गिरफ्तार
- E-Kyc कार्य में लापरवाही, शासकीय उचित मूल्य दुकान के 02 विक्रेता सस्पेंड
- केवाईसी बनी ग्रामीणों की मुसीबत, चप्पलों की लाइनें बता रही दिक्कतें
- जीवन में यदि गायत्री परिवार के कार्य करने का अवसर मिला है तो आप सौभाग्यशाली हैं- पूर्व जिला कलेक्टर शेखर वर्मा
- भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी खट्टाली मंडल कार्यसमिति की घोषणा की
- महाराणा प्रताप जयंती का महोत्सव का आयोजन 11 मई को, असाड़ा राजपूत समाज करेगा आयोजन
- आलीराजपुर जिले के इन 7 चर्चित स्थानों पर गए हैं आप !! इनमें कुछ जगहों पर धार्मिक पर्यटन भी