पशु-पक्षियों के कंठ तृप्त करने के लिए लगाए चारोल

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-मनुष्य अपने जीवन के लिए तो बहुत कुछ करता हैं किंतु जो मनुष्य ओरो की सेवा करे वह मनुष्य अपने जीवन को सार्थक बनाता हैं। कुछ इन्ही भावनाओं के साथ शुरू की गई मानव सेवा समिति बामनिया ने अनूठी पहल की, जिसके अंतर्गत बामनिया के लगभग हर घर के बाहर पक्षियों के पीने के पानी हेतु चरोले लगाए और आमजन को प्रेरणा दी की हर रोज इस चरोले में पानी अवश्य भरे जिससे जो पक्षी पानी के लिए भटकते हैं उन्हे अपने कंठ तृप्ति के लिए पानी मिल सके। मानव सेवा समीति ने हर जन से यह अपील भी की कि अपने-अपने शहर व गांव में इस प्रकार की पहल कर विलुप्त हो रहे पक्षियों की प्रजातियों को बचाने की एक पहल करे।

चरोले लगाते समीति के सदस्य
चरोले लगाते समीति के सदस्य
Leave A Reply

Your email address will not be published.