झाबुआ लाइव के लिए काकनवानी से राहुल पंचाल की रिपोर्ट
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर काकनवानी पर आज दशमी के पर्व पर महिलाओ द्वारा पीपल के वृक्ष की पूजा कर उसके फेरे लगाकर घर एवम् परिवार के लिए सुख सम्रद्धि की प्राथना की गई। पश्चात पंडित द्वारा दशा माता व्रत की कथा सभी को सुनाई गई जिसमे एक राजा और एक रानी की कहानी बताई रानी द्वारा दशा माता का व्रत किया गया रानी द्वरा दशा माता का धागा पहना गया। दोनों खाना खाने बेठे अचानक राजा की नजर रानी के गले पर पढ़ी जो धागा पहना हुआ था उसे देख राजा ने कहा रानी तू ये धागा निकाले गी जब में खाना खाऊंगा।रानी ने राजा की बात सुनकर धागा निकल दिया। धागा निकलते ही दिनों दिन राजा की दशा खराब होती गई।वह वनवास निकल गया और वह हरे भरे बगीचे में जाकर बेठा तो वह बगीचा भी पूरी तरह सुख गया।और किसी व्यक्ति द्वरा उसकी बहन को कहा गया की तेरे भाई और भाभी बहन भी बैठे हैं। बहन द्वारा खाने में जवार की रोटी कढ़ी और प्याज भेजा। बगीचा सूखने के कारन भोजन को खडडा खोदकर वाही पर गाड़ दिया और वहा से निकल गया रास्ते में गवली गाय का दूध निकलते हुए मिला तो गाय भी सूख गई फिर अगली दशा माता आई तो रानी द्वरा फिर से व्रत किया गया।तभी उस खड्डे को खोदकर देखा तो प्याज चांदी का बन गया और रोटी सोने की बन गई और बगीचा फिर से हरा भरा हो गया और गाई भी अधिक दूध देने लगी फिर राजा बोला की मेरी ऐसी दशा आई ऐसे किसी की भी दशा नहीं आए दशा माता।इस पूरी कथा में दशा माता के धागे के बारे में बताया गया।यह धागा अगली दशा माता तक महिलाए संभल कर रखती है।
Trending
- एसडीएम रितिका पाटीदार और समाज सेवी सुरेशचंद्र जैन ने की राजा की महाआरती
- एसबीआई ब्रांच के दो कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ाए है
- डोल ग्यारस पर बड़ी खट्टाली में उमड़ा भक्ति का सैलाब, भगवान चारभुजानाथ के दर्शन करने पहुंचे भक्त
- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
- जिम्मेदार इधर ध्यान दो, तिराहे का प्रतीक्षालय कर रहा कीर्तन, कहीं हादसे का कारण न बन जाए
- बड़ी खट्टाली में सामुदायिक भवन का घटिया निर्माण, विधायक ने काम रोकने को कहा, जांच की जाएगी
- ऐतिहासिक सम्मान : थांदला के क्रांतिकारी जैन संत आचार्य जवाहरलाल पर डाक टिकट और सिक्का जारी होगा
- पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
- फसल बीमा भुगतान में देरी पर किसानों का विरोध, बैंक को दिया ज्ञापन
- रामदेव मंदिर पर किया पूजा पाठ, फिर निकाली शोभायात्रा