हिंदुओं को हिंसक बोलने पर राहुल गांधी का पुतला जलाया, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया

जितेंद्र वर्मा, जोबट

लोकसभा सत्र के दौरान राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने पर पूरे देश में विरोध हो रहा है। वहीं जोबट नगर बड़ा बस स्टेशन   के  चौराहे पर हिंदू रक्षा दल जोबट  ने आज बुधवार को सांसद राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध जताया वही अगली कड़ी में प्रदर्शनकारियों ने राहुल की संसद सदस्यता रद्द करने की भी मांग की राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए हिंदू रक्षा दल जोबट  की ओर से उनका पुतला फूंका गया। राहुल से माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी दोबारा ऐसी गलती करते हैं तो उनको सदन से निष्कासित किया जाना चाहिए।


इस दौरान राहुल गांधी होश में आओ, राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए हिंदू रक्षा दल जोबट के सदस्यों ने बजरंग व्यायाम शाला से पुतले को सजाकर नगर के सुभाष मार्ग गांधी चौक  होकर कृष्ण मंदिर चौराहा से बड़ा बस स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए  पुतला दहन किया उसके पश्चात नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया वही दीक्षांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी हमेशा हिंदुओं को कभी आतंकवादी कभी उग्रवादी बताते है हिंदुस्तान के बहुसंख्यक तबके पर आतंकवाद का इल्जाम लगाना या दोष देना सरासर गलत है। यह भ्रमित करनेे वाली बात है। इस अवसर पर हिन्दू रक्षा दल की माया बामनिया, दीक्षान्त शर्मा, करण बामनिया, सुमित राठौड़, राकेश कुशवाहा, नितिन बामनिया, हितेश बरोड़,ध्रुव राठौड़,पुष्कर चौबे,आदि नागर,व समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.