राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली में अब शुद्धिकरण अभियान चलेगा

0

झाबुआ- राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण 2016 अभियान के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संपन्न हुई। निर्वाचन आयोग द्वारा विडियों कांफ्रेस के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण करवाने के लिए विशेष अभियान चलाकर 18-19 वर्ष आयु समूह में सभी मतदाताओं के नाम नामावली में जुड़वाने, शत-प्रतिशत निर्वाचकों के एपिक कार्ड बनाकर वितरण करने, मतदाता के मोबाइल नम्बर एवं आधार की सीडिंग करने, नामावली में फोटो साफ सुथरे लगाने किसी भी स्थिति में मतदाता का नाम नामावली में दो जगह नहीं होना चाहिए तथा मृत व्यक्तियों के नाम नामावली से हटवाने व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये ताकि शुद्धिकरण में निर्वाचक आगे आकर शामिल हो, कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.