झाबुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिले की कद्दावर कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया ने सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्नï लगाते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा 100 लगाओं, पुलिस बुलाओं योजना आरंभ की गई है, इसके माध्यम से शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है, जबकि सरकार को पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाना थी, जिससे बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होता, लेकिन सरकार अपने हित को साधने में लगी हुई है। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष भूरिया ने जिले की सुरक्षा स्थिति से अवगत करवाते हुए बताया कि जिले में पिछले कुछ माहों में लूट, चोरी, बलात्कार एवं अपहरण जैसी वारदातों में इजाफा हुआ है, लेकिन रोकने में पुलिस विभाग नाकाम साबित हुआ है, जिसका कारण पुलिस विभाग में स्टॉफ की कमी होना है। विभाग में होनहार एवं बेरोजगार युवकों की भर्ती नहीं होने से पुलिस बल की कमी के चलते इस तरह की वारदातों में इजाफा हो रहा है और उधर बेरोजगार रोजगार की तलाश में भटक रहे है।
वाहनों का ही उपयोग नहीं
भूरिया ने बताया कि जिले के पुलिस विभाग के पास पूर्व में ही सुरक्षा के लिए पर्याप्त वाहन है, ऐसे में सरकार द्वारा 100 लगाओ, पुलिस बुलाओ योजना शुुरू कर उसमें भारी राशि खर्च कर नए वाहन खरीदे गए है और उन्हें चलाया गया है। आश्चर्य का विषय यह है कि जिले में यह वाहन तो चल रहे है, लेकिन इस वाहन में केवल वाहन चलाने वाला एक ही आरक्षक मौजूद रहता है, क्योकि इस व्यवस्था के लिए विभाग के पास अलग से बल ही नहंी है। भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह सरकार द्वारा शासकीय धन की बर्बादी है।
अपने हित को साधा जा रहा
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने हित को साधने में लगी हुई है, उन्हें आम जनता की पीढ़ा से कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार इस तरह की नई-नई योजना निकालने की बजाय बेरोजगार युवकों की पुलिस विभाग में भर्ती करे, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त होने के साथ जिले की सुरक्षा व्यवस्था भी माकूल हो सकेगी।
Trending
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ