झाबुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिले की कद्दावर कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया ने सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्नï लगाते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा 100 लगाओं, पुलिस बुलाओं योजना आरंभ की गई है, इसके माध्यम से शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है, जबकि सरकार को पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाना थी, जिससे बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होता, लेकिन सरकार अपने हित को साधने में लगी हुई है। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष भूरिया ने जिले की सुरक्षा स्थिति से अवगत करवाते हुए बताया कि जिले में पिछले कुछ माहों में लूट, चोरी, बलात्कार एवं अपहरण जैसी वारदातों में इजाफा हुआ है, लेकिन रोकने में पुलिस विभाग नाकाम साबित हुआ है, जिसका कारण पुलिस विभाग में स्टॉफ की कमी होना है। विभाग में होनहार एवं बेरोजगार युवकों की भर्ती नहीं होने से पुलिस बल की कमी के चलते इस तरह की वारदातों में इजाफा हो रहा है और उधर बेरोजगार रोजगार की तलाश में भटक रहे है।
वाहनों का ही उपयोग नहीं
भूरिया ने बताया कि जिले के पुलिस विभाग के पास पूर्व में ही सुरक्षा के लिए पर्याप्त वाहन है, ऐसे में सरकार द्वारा 100 लगाओ, पुलिस बुलाओ योजना शुुरू कर उसमें भारी राशि खर्च कर नए वाहन खरीदे गए है और उन्हें चलाया गया है। आश्चर्य का विषय यह है कि जिले में यह वाहन तो चल रहे है, लेकिन इस वाहन में केवल वाहन चलाने वाला एक ही आरक्षक मौजूद रहता है, क्योकि इस व्यवस्था के लिए विभाग के पास अलग से बल ही नहंी है। भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह सरकार द्वारा शासकीय धन की बर्बादी है।
अपने हित को साधा जा रहा
उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपने हित को साधने में लगी हुई है, उन्हें आम जनता की पीढ़ा से कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार इस तरह की नई-नई योजना निकालने की बजाय बेरोजगार युवकों की पुलिस विभाग में भर्ती करे, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त होने के साथ जिले की सुरक्षा व्यवस्था भी माकूल हो सकेगी।
Trending
- गो हत्या के मामले जिला बंद का असर गांव में भी देखने मिला, पूरा गांव बंद रहा
- बड़ी खट्टाली में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
- सहयोग संस्था व श्री कृष्ण हास्पिटल करमसद के संयुक्त तत्वाधान में लगेगा शिविर
- गौ हत्या के विरोध में पिटोल पूरी तरह बंद, हाट बाजार के दिन भी नहीं खुली दुकानें; बाहर के व्यापारियों ने भी दिया समर्थन
- चुनाव के बाद सरपंचों के विकास कार्यों से आदिवासी समाज में आक्रोश, भ्रष्टाचार के आरोप
- सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला: अब प्रदेश के किसी भी गांव में होगी ‘सरप्राइज जनसुनवाई’, ग्राम मढ़ी महिदपुर से शुरुआत
- ग्राम पंचायत बड़ी सिरखड़ी में 26 जनवरी की रात को दो घरों में हुईं चोरी
- माध्यमिक शिक्षिका को मुख्य समारोह में कलेक्टर ने किय सम्मानित
- गौ हत्या के विरोध को मिला कालीदेवी का पूर्ण समर्थन, बंद रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान
- अंतरवेलिया क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस