झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट। सोश्यिल मीडिया पर आरएसएस को लेकर की गई पोस्ट से नाराज़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, मंडल महामंत्री सचिन प्रजापत, मंडल महामंत्री कमलेश मचार के साथ मिलकर मेघनगर थाना प्रभारी भाबर को पोस्ट करने वाले समुदाय विशेष के युवा पर कार्रवाई करने की मांग की। मेहता से चर्चा अनुसार उनके फेसबुक अकाउंट पर एक युवक द्वारा राष्ट्र को समर्पित संगठन आरएसएस के लिए अभद्र टिप्पणी पोस्ट की गई थी। पोस्ट में फोटो के साथ लिखे गए पूरे विवरण और संबंधित युवक के फेसबुक अकाउंट का प्रिंट आउट भी आवेदन के साथ दिया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मेघनगर थाना प्रभारी से विस्तृत चर्चा कर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था की ऐसे युवक पर प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। मेहता ने कहा कि इस पोस्ट किए गए फोटो और उस पर लिखी गयी टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही इस पोस्ट से आरएसएस जैसे ईमानदार संगठन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। आवेदन में पोस्ट करने वाले युवक पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने को लेकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। सभी कार्यकर्ताओ ने समूहिक रूप से वहां उपस्थित एएसपी सीमा अलावा से भी विस्तृत चर्चा कर कार्रवाई की मांग की। एएसपी सीमा अलावा ने कहा कि इस फेसबुक अकाउंट के बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होने कहा की इस पर उचित कार्रवाई कर अवगत कराया जाएगा।
Trending
- निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक रखी गई
- कमलेश पटेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
- सहकारी संस्था को सोयाबीन तुलाई सेंटर नहीं बनाए जाने से किसानों को आ रही परेशानी
- इनोवा कार से 26 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
- जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को कोर्ट से मिली जमानत
- राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की
- जनपद पंचायत थांदला सहित पूरे जिले के पंचायत सचिव और सहायक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
- जिला जेल परिसर में बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया
- विधायक सेना महेश पटेल ने विद्युतविस्तार लाइन का किया लोकार्पण
- कपास के साथ लगाए गए गांजे के 158 पौधे पुलिस ने जब्त किए