झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट। सोश्यिल मीडिया पर आरएसएस को लेकर की गई पोस्ट से नाराज़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, मंडल महामंत्री सचिन प्रजापत, मंडल महामंत्री कमलेश मचार के साथ मिलकर मेघनगर थाना प्रभारी भाबर को पोस्ट करने वाले समुदाय विशेष के युवा पर कार्रवाई करने की मांग की। मेहता से चर्चा अनुसार उनके फेसबुक अकाउंट पर एक युवक द्वारा राष्ट्र को समर्पित संगठन आरएसएस के लिए अभद्र टिप्पणी पोस्ट की गई थी। पोस्ट में फोटो के साथ लिखे गए पूरे विवरण और संबंधित युवक के फेसबुक अकाउंट का प्रिंट आउट भी आवेदन के साथ दिया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मेघनगर थाना प्रभारी से विस्तृत चर्चा कर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था की ऐसे युवक पर प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। मेहता ने कहा कि इस पोस्ट किए गए फोटो और उस पर लिखी गयी टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही इस पोस्ट से आरएसएस जैसे ईमानदार संगठन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। आवेदन में पोस्ट करने वाले युवक पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने को लेकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। सभी कार्यकर्ताओ ने समूहिक रूप से वहां उपस्थित एएसपी सीमा अलावा से भी विस्तृत चर्चा कर कार्रवाई की मांग की। एएसपी सीमा अलावा ने कहा कि इस फेसबुक अकाउंट के बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होने कहा की इस पर उचित कार्रवाई कर अवगत कराया जाएगा।
Trending
- उपनिरीक्षक शिवा तोमर ने लिया चौकी उमराली का चार्ज
- ऑनलाइन बुलाए थे जूते, बॉक्स खोला तो पुराने जूते निकले
- दुकान पर बैठे बच्चे को गुमराह कर दो युवकों ने शातिराना तरीके से गल्ले से उड़ाए 50 हजार रुपए, पुलिस जुटी जांच में
- महाराणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन
- ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
- पटाखा विक्रेता अपने नियत स्थान से ही पटाखा विक्रय करें – कलेक्टर डॉ बेडेकर
- पुलिस ने दबिश देकर गांजे के पौधे जब्त किए, अन्य फसल के साथ गांजे के पौधे लगाए थे
- पुलिस ने किया फ्लेग मार्च किया, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था देखी
- कोयले से भरे ट्राले ने तोड़े थे बिजली के खंभे, पुलिस और बिजली कंपनी ने अब तक नहीं की कोई कार्रवाई
- पुलिस ने पकड़ी ढाई लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब