झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट।
सोश्यिल मीडिया पर आरएसएस को लेकर की गई पोस्ट से नाराज़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, मंडल महामंत्री सचिन प्रजापत, मंडल महामंत्री कमलेश मचार के साथ मिलकर मेघनगर थाना प्रभारी भाबर को पोस्ट करने वाले समुदाय विशेष के युवा पर कार्रवाई करने की मांग की। मेहता से चर्चा अनुसार उनके फेसबुक अकाउंट पर एक युवक द्वारा राष्ट्र को समर्पित संगठन आरएसएस के लिए अभद्र टिप्पणी पोस्ट की गई थी। पोस्ट में फोटो के साथ लिखे गए पूरे विवरण और संबंधित युवक के फेसबुक अकाउंट का प्रिंट आउट भी आवेदन के साथ दिया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मेघनगर थाना प्रभारी से विस्तृत चर्चा कर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था की ऐसे युवक पर प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। मेहता ने कहा कि इस पोस्ट किए गए फोटो और उस पर लिखी गयी टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही इस पोस्ट से आरएसएस जैसे ईमानदार संगठन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। आवेदन में पोस्ट करने वाले युवक पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने को लेकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। सभी कार्यकर्ताओ ने समूहिक रूप से वहां उपस्थित एएसपी सीमा अलावा से भी विस्तृत चर्चा कर कार्रवाई की मांग की। एएसपी सीमा अलावा ने कहा कि इस फेसबुक अकाउंट के बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उन्होने कहा की इस पर उचित कार्रवाई कर अवगत कराया जाएगा।
Trending
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली
- पारा-झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर हुए गड्ढों में चढ़ाया डामर
- धनतेरस पर दिनदहाड़े सरपंच के घर बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
Prev Post