बरझर से फिरोज खान की रिपोर्टः आजाद नगर तहसील के निनामा फलिया में शुक्रवार को आसमां से एक बड़े बैलून के जमीन पर उतरने से थोड़ी देर के लिए हडकंप मच गया। बाद में खुलासा हुआ कि यह आर्मी का बैलून था जिसे गैस खत्म होने की वजह से यहां उतरना पड़ा।
बताया जा रहा है कि आर्मी के छह बैलून गुजरात के राजकोट से भोपाल के नजदीक बैरागढ़ के लिए उड़े। यह सभी बैलून जनजागृति अभियान पर निकले थे। इनमें से पांच बैलून तो आगे निकल गए लेकिन एक बैलून में गैस खत्म हो गई। इसके बाद इसमें सवार आर्मी के अफसर कर्नल किशोर और दो अन्य ने इस बैलून को गांव के बाहर सुरक्षित रूप से उतार लिया।
आर्मी के अफसरों को इस बात की जानकारी थी कि इस वजह से जैसे ही बैलून यहां उतरा आर्मी के अन्य अफसर ट्रक लेकर वहां पहुंच गए। यहां बैलून और उसमें रखे जरूरी सामान को लेकर यह ट्रक रवाना हो गए। आर्मी अफसर भी इसी दल के साथ यहां से बैरागढ़ के लिए रवाना हो गए।