EXCLUSIVE: इस गांव में आसमान से गुब्बारे उतरने पर मच गया हडकंप

0

बरझर से फिरोज खान की रिपोर्टः आजाद नगर तहसील के निनामा फलिया में शुक्रवार को आसमां से एक बड़े बैलून के जमीन पर उतरने से थोड़ी देर के लिए हडकंप मच गया। बाद में खुलासा हुआ कि यह आर्मी का बैलून था जिसे गैस खत्म होने की वजह से यहां उतरना पड़ा।

IMG-20150213-WA0012 IMG-20150213-WA0014

बताया जा रहा है कि आर्मी के छह बैलून गुजरात के राजकोट से भोपाल के नजदीक बैरागढ़ के लिए उड़े। यह सभी बैलून जनजागृति अभियान पर निकले थे। इनमें से पांच बैलून तो आगे निकल गए लेकिन एक बैलून में गैस खत्म हो गई। इसके बाद इसमें सवार आर्मी के अफसर कर्नल किशोर और दो अन्य ने इस बैलून को गांव के बाहर सुरक्षित रूप से उतार लिया।

IMG-20150213-WA0015

आर्मी के अफसरों को इस बात की जानकारी थी कि इस वजह से जैसे ही बैलून यहां उतरा आर्मी के अन्य अफसर ट्रक लेकर वहां पहुंच गए। यहां बैलून और उसमें रखे जरूरी सामान को लेकर यह ट्रक रवाना हो गए। आर्मी अफसर भी इसी दल के साथ यहां से बैरागढ़ के लिए रवाना हो गए।

 

IMG-20150213-WA0016

Leave A Reply

Your email address will not be published.