झाबुआ डेस्क। पिछले एक सप्ताह से जिले मे लगातार बढ़ती गर्मी एवं हीट वेव क़े चलते अब पक्षियों की शामत आ गई है। ग्राम भगोर मे दो दिनों से चमगादड़ सेकड़ो की सख्या मे मर चुके है और अब यह लोगो क़े लिए परेशानी का सबब भी बन रहे है।
भगोर क़े मुकेश वैरागी ने बताया की इन दिनो इतनी भीषण गर्मी हो रही है और ऐसे मे पेड़ो पर रहने वाले चमगादड़ पक्षी गर्मी सहन नहीं कर पाने क़े कारण मर रहे है । इनके मरने क़े बाद अब क्षेत्र मे लगातार दुर्गन्ध उठ रही है जिससे लोगो मे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है l जल्दी ही प्रशासन को कोई कदम उठाना चाहिए। वही सरपंच कश्मीर भाबर का कहना है कि मरे हुए पक्षी को साफ करवाया जाएगा।
Comments are closed.