641 केंद्रों को पीछे छोड़ झाबुआ को मिला यह सम्मान, पूरे देश में बना नंबर वन

0

झाबुआ आजतक डेस्क ॥ झाबुआ के कृषी विज्ञान केंद्र को नेशनल देवल के दो बडे पुरस्कार मिले है पहला पुरस्कार भारतीय कृषी अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने उतकृसट कृषी विज्ञान केंद्र झाबुआ को वष॔ 2013-14 का श्रेष्ठ केवीके केंद्र घोषित किया गया है इसके तहत झाबुआ केवीके को 12 लाख रुपये पुरस्कार दिया जायेगा । गोरतलब है कि यह सम्मान आईसीएआर द्वारा दिये जाने वाला सबसे बडा सम्मान है पूरे देश के 641 केवीके केंद्रों को पछाडकर यह पुरस्कार हासिल किया । इसी तरह झाबुआ केवीके को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कृषी विज्ञान केंद्र सम्मान 2014 देने की घोषणा की है इस पुरस्कार के तहत दो लाख 11 हजार रुपये झाबुआ केवीके को प्रदान किये जायेगे।

IMG-20150213-WA0017

गोरतलब है कि झाबुआ केवीके आदिवासी इलाके मे कृषी के विकास ओर किसानो की आजीविका बढाने की दिशा मे लगातार अनुसंधान एंव विकास काय॔ किये जा रहे है । झाबुआ केवीके के प्रमुख डा आई एस तोमर ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर इन दोनो पुरस्कारो के मिलने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.