जोबट के वार्ड में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर दिया गया ज्ञापन

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट के वार्ड 8-9 में लगातार बढती वाहन एवं अन्य चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर को SDOP कार्यालय जोबट के माध्यम से वार्ड वासियों ने आज आवेदन दिया ।

आवेदन मैं बताया गया की वार्ड 08-09 में इन दिनों लगातार दिन दहाडे चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। कही बाईकर्स द्वारा राह चलते वार्डवासी के मोबाईल छीन लेना, दिन दहाडे घर के बाहर रखी मोटरसायकल चोरी तो देर रात घर में चोरी की घटनाऐं आये दिन हो रही है वही मुख्य बात तो यह है की हमारे उक्त दोनो वार्ड पुलिस थाने से महज चंद मीटर की दुरी पर है इसके बावजुद भी यहा चोरी की घटनाएं होती रही है । इस प्रकार आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने की लिये उचित कार्यवाही के साथ उक्त बीट पर गस्त् बढ़ाने तथा उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधीयों को विशेष प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द गिरफतार करने की मांग की गई है । वार्ड में स्पीड ब्रेकर न होने के कारण मोबइल स्नेचिंग की घटनाएं भी बढ़ रही है इस हेतु नगर परिषद को कई बार अवगत करवाया जा चुका है आवेदन में पुलिस अधीक्षक से भी निवेदन किया गया है कि हमारे वार्ड में स्पीड ब्रेकर लगावाने हेतु नगर परिषद से पत्र व्यवहार किया जावे ।आवेदन के समय बबलू बघेल, पूर्व पार्षद शंकर बघेल, चिंटू बघेल, गणेश, दीपू बघेल, दीपक वर्मा, संजय, ललिया, दुर्गेश, राजेश आदि उपस्थित रहे ।

Comments are closed.