जितेंद्र वर्मा, जोबट
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही डॉ. मोहन यादव ने सड़क किनारे लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे, जिसका असर शुक्रवार को अलीराजपुर जिले की बड़ी तहसील जोबट में देखने मिला। यहां जोबट नगर परिषद प्रभारी सीएमओ संतोष राठौड़ अपने दल बल वे पुलिस बल सहित मांस -मटन मछली की दुकान हटाने पहुंचे हालांकि इसके लिए कोई भी दुकानदार राजी नहीं दिखा।
अलीराजपुर जिले के जोबट नगर में नगर परिषद द्वारा जारी लाइसेंस के अलावा अवैध रूप से 100 मी के अंदर संचालित मांसाहारी भोजनालय नगर में संचालित मास, मटन और मछली की दुकानें को हटाने की मुहिम शुक्रवार को चलाई गई। नगर परिषद जोबट अब बिना लाइसेंस वाली ऐसी दुकानों को भी हटाने की तैयारी कर रहा है साथ ही लाइसेंसधारी दुकानों पर भी खुले में मास –मटन बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित करने जा रहा है। बता दें कि, शहर में लंबे समय से उठ रही इस मांग के बाद निगम ने धार्मिक स्थल चर्च गिरजाघर से 100 मीटर के अंदर बने वेधशाला मार्ग वह वार्ड 12 तिलक मार्ग मछली मार्केट इलाके से इस कार्रवाई को शुरु किया है।
Comments are closed.