7 चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 21 हजार रुपए समन शुल्क वसूला

आलीराजपुर। लोकसभा चुना1व – 2024 के तहत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार यातायात पुलिस अलीराजपुर के व्दारा जिला मुख्यालय पर अनाधिकृत रुप से सायरन / हूटर / ब्लेक फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनो पर कार्यवाही की गई । जिसके तहत 07 चार पहिया वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 21000 रुपये समन शुल्क वसुला गया साथ ही इनके उपर लगे हूए सायरन  / हूटर भी जप्त किये गये। 

इस प्रकार अपने वाहनो पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले कुल 09 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 4500 रुपये समन शुल्क वसूला गया और मौके पर ही उनके वाहनो से ब्लेक फिल्म उतारी गई   साथ ही यातायात पुलिस व्दारा लगातार चैकिंग व चालानी कार्यवाही की जा रही है, मुख्य बाजार मे बेतरतिब खडे वाहनों पर भी पिछले 02 दिनों में 15 वाहनों पर कार्यवाही कर 19000 रुपये समन शुल्क वसूला गया । तेज गति, बिना लायसेंस,  अमानक नंबर प्लेट ,नाबालिक वाहन चालकों, बिना हेलमेट लगाये वाहन चालक, बिना सिट बेल्ट लगाये वाहन चालकों आदि पर चालानी कार्यवाही की जा रही है, पिछले 02 दिनों मै यातायात पुलिस व्दारा 72 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 1,34,700/- रुपये समन समन शुल्क वसूला गया । थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अर्जुनसिह वास्केल व्दारा बताया गया की यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वाले चालकों पर इस प्रकार की चालानी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Comments are closed.