इनकम टेक्स विभाग और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया 

आलीराजपुर ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को सिनेमा चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुवे कांग्रेसी नेता श्री पटेल एवं राठौर ने कहा की इनकम टैक्स विभाग द्वारा 1823 करोड रुपए का जबरन भुगतान करने का नोटिस कांग्रेस पार्टी को प्रेषित किया गया। जिसके विरोध मे यह धरना रखा गया है । उन्होंने बताया की भाजपा मोदी सरकार की तनाशाही पूर्ण रवाया से देश की एजेंसियों को कब्जा कर एजेंसियों का दुरपयोग किया जा रहा है। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा भारतीय लोकतंत्र को विफल करने तथा दमनकारी नीतियों को आगे बढ़ाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है । प्रमुख विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खाते को फ़ीज करने का अवैध प्रयास एक महीन से अधिक समय तक चला तथा अभी आईटी विभाग से रूपये 1823.08 करोड़ रूपये का जबरन भुगतान करने का नोटिस प्रेषित किया गया है, जो कि अलोकतांत्रिक कार्यवाही है, हम इसकी घोर निंदा करते है । उन्होंने बताया की केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर आईटी विभाग द्वारा दिए गए नोटिस के विरोध में पूरे प्रदेश ओर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया है ओर आज रविवार को जिला कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया है । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दिवान, राजेंद्र टवली, केलाश चौहान, मदन डावर, सुरेश सारडा, चितल पँवार, तरुण मण्डलोई, अंगरसिंह सर्वेश सिसौदिया, बाबुसिंह मावी, भुरसिंह डावर, गजेन्द्र सोलंकी, सुनील डुडवा, सोनु वर्मा, ईरफान मंसुरी,अंकित माहेश्वरी, पिंटू सेन आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.