ई-उपार्जन सॉफ्टवेयर में पंजीयन के लिये बस तीन दिन शेष

- Advertisement -

झाबुआ। रबी विपणन वर्ष 2015-16 में गेहूं के ई-उपार्जन हेतु किसानो का नवीन पंजीयन एवं विगत वर्ष के पंजीयन में गेहंू के इस वर्ष बोये गए रकबे का सत्यापन कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण किया जाना है इस कार्य हेतु पटवारी तहसीलदार एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा दिए गए है।

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि पटवारी एवं स्वयं मौके पर जाकर किसान की फसल का सत्यापन कार्य करे पटवारियों द्वारा मौके पर पंचनामा भी बनाया जाए। समयावधि में फील्ड वेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित संख्या में पूर्ण किया जाकर सॉफ्टवेयर में इंट्री हो जाए यह सुनिश्चित करे।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन एवं सत्यापन:

जिले के 21 खरीदी केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रो पर ही गेहूं की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्यादित झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था राणापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्यादित रानापुर, में किसानों के पंजीयन एवं सत्यापन संबंधी कार्य किया जाएगा।