विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंसबोले-वीडियो छेड़छाड़ और कांटछाट करके बनाया गया

मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने बुधवार को  प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि मुझे बताया गया है कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम से एक वीडियो चलाया जा रहा है, उसमें मुझे जो भाषण देते हुए दिखाया गया है वैसी भाषा और विचार मेरे नहीं हैं। 

उस समय पर भीड़ में से कुछ बोला गया होगा एवं यह वीडियो छेड़-छाड़ करके, कांट छांट करके बनाया गया लगता है। 

उन्होंने कहा सार्वजनिक जीवन के इतने वर्षों में मेरी ऐसी कोई भावना आज तक नहीं रही है और हम सब आदिवासी एक हैं और उनके बीच में विवाद पैदा करने की कोशिश हमारा विरोधी दल करता रहता है यह उसी का एक उदाहरण है। मैं सभी आदिवासी भाइयों से कहना चाहूँगा कि हम सब एक हैं और हमें बाँटने की कोशिश जो हो रही है उस से सावधान रहें । राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर इस तरह की भावना ना मेरी किसी सामाजिक संगठन के लिए है ना किसी राजनीतिक दल के लिए है और न रहेगी । हालाँकि मेरे द्वारा ऐसी कोई बात ना सोची गई ना ही कभी बोली गई परंतु फिर भी मैं यह कहना चाहूँगा कि इस पूरे विवाद से जिन लोगों की भावना आहत हुई हैं उस पर मैं खेद व्यक्त करता हूँ और यह विश्वास दिलाता हूं समस्त आदिवासी समाज की एकता के लिए जैसे पहले कार्य करता रहा हूँ आगे भी करता रहूँगा । साथी विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक गुलदस्ते के सामान है । जिसमें सभी वर्ग के लोग मिलकर रहते हैं जिस तरह गुलदस्ते में सभी अलग अलग फुल समाकर खूबसूरत लगते हैं इस तरह कांग्रेस पार्टी में सभी समाजजन एक साथ रहकर देश में भाईचारा का संदेश दे रहे हैं।

Comments are closed.