झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट- नगर में महिला के साथ शोषण या अन्य प्रकार से ब्लैकमेलिंग करने का एक और मामला सामने आया नगर के पेट्रोल पम्प व्यापारी बहादुर हाडा द्वारा अय्याशी का मामला थाना मेघनगर मं एक पीडि़त महिला द्वारा दर्ज कराया गया। महिला के अनुसार आरोपी उसके साथ पिछले तीन वर्षो से शारीरिक शोषण करता रहा इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया था एवं महिला द्वारा विरोध करने पर आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर डाउनलोड करने की धमकिया दे रहा था। नगर की एक 28 वर्षीय महिला ने शनिवार को अपने रिश्तेदारों के साथ आकर अपने साथ सतत 3 वर्षो तक हुए अत्याचार को बताते हुए कायमी दर्ज करवाई। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी महिला के द्वारा बताई गई घटना के आधार पर आरोपी बहादुरसिंह पिता रणजीतसिंह हाडा निवासी मेघनगर के खिलाफ भादवि की धारा 376 (2) (एन) व 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अब आरोपी बहादुरसिंह हाड़ा पीडि़ता को रुपए का लालच देकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव पीडि़ता पर बना रहा है।
इस दौरान पीडि़त महिला के पति का कहना है कि उनकी पत्नी ने बताया कि आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो बना ली है वे पुलिस से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। वहींपीडि़ता का कहना है कि 15 मार्च 2013 को आरोपी जो कि उसका रिश्तेदार भी है ने घर बुलाया और शरबत में बेहोशी की दवा पिलाकर आपत्तिजनक वीडियो बना ली और वीडियो नेट पर वायरल कर देने की धमकी के साथ उसके साथ शोषण करता है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है।
Trending
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा
- आंधी-तूफान से प्रभावित ग्रामीणों के लिए विधायक सेना पटेल ने मुआवजे की मांग की
- शा.उ.मा. विद्यालय में 10वीं का 98, 12वी कें आर्ट्स संकाय का 97% एवं 12वीं बायोलॉजी का 100% परिणाम रहा
- नल जल योजना ठप्प होने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
- पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान तेज आवाज में बज रहा डीजे जब्त किया
- जनपद पंचायत ने दिव्यागजनों को उपकरण बांटने के लिए लगाया शिविर
- खेलो इंडिया बिहार 2025 में युग प्रताप सिंह ने जीता कांस्य पदक
- अणु पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी