घर में घुसकर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नकदी व चांदी के सिक्के बरामद किए

आलीराजपुर। पिछले दिनों जोबट में हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी गया सामान भी बरामद किया है। दिनांक 02-03 -2024 को फरियादी पलाश जैन पिता महेंद्र जैन निवासी कस्बा जोबट द्वारा रिपोर्ट की थी कि दिनांक 01 -03 -24 को वह अपने पिताजी का स्वास्थ्य खराब होने से इंदौर परिवार सहित चले गए थे तब रात्रि में किसी अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर अलमारी में रखी नकदी व चांदी के सिक्के चोरी कर लिए थे । उक्त सूचना पर तत्काल थाना जोबट पर अपराध क्रमांक 83/ 24 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास ने बताया गया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट श्री नीरज नामदेव के नेत्रत्‍व में  पुलिस थाना जोबट द्वारा एक विशेष टीम गठित की जाकर लगातार मुखबिर सिस्टम एक्टिव किया गया । पुलिस थाना जोबट को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना कस्बा जोबट के तीन नाबालिक बच्चों द्वारा की गई है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्ण संवेदनशीलता से बाल अपचारी बालकों से पूछताछ की गई जो बाल अपचारी बालकों द्वारा घटना स्वीकार की गई । बाल अपचारी बालको से पुलिस द्वारा चोरी गये रुपए कुल 18610/-रुपये तथा चांदी के 44 पुराने सिक्के जिनकी वर्तमान कीमत 116650/-रुपए के जप्त  किए गए। प्रकरण में बाल अपराधियों की गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक सोनू सिटोले, सहायक उप निरीक्षक दिनेश नरगावे, प्रधान आरक्षक कैलाश भंवर, प्रधान आरक्षक दशरथ अलावे, आरक्षक गजेन्‍द्र निंगवाल, आरक्षक मनीष चरपोटा एवं महिला आरक्षक सरिता की विशेष भूमिका रही ।

Comments are closed.