अमरसिंह वागुल, उदयगढ़
उदयगढ़ मंडल में भाजपा प्रत्याशी अनिता नागरसिंह चौहान ने बूथ विजय संकल्प के तहत आज उदयगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओ से रूबरू हुई और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार देश में बीजेपी की सरकार बनाना है के लिए कार्यकर्ताओ को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज हर ग्राम लाइट ,सड़क ओर मूलभूत सुविधाओं से जुड़ गया है पर अब हमारा संकल्प है कि अब हर मोहल्ला टोली को जोड़ने का हमारा लक्ष्य रहेगा हर फलिया हर घर को मूलभूत सुविधा से केसे जोड़ा जा सकता है इस पर हम काम करेगे l

Comments are closed.