विधायक सेना पटेल की अनुशंसा पर जोबट विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो की राशि के निर्माण कार्य स्वीकृत

आलीराजपुर । जोबट विधायक सेना महेश पटेल की अनुशंसा ओर अथक प्रयासों से जोबट विधानसभा क्षेत्र मे साढ़े पांच करोड़ रूपये से अधिक बैराज निर्माण कार्यों की प्रशासकिय स्वीकृति जारी हुई है । विधायक श्रीमती पटेल ने बताया कि जोबट विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव मे बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य ओर शिक्षा की समस्याओ के निदान को लेकर मे प्रयासरत हूँ, मेरा प्रयास रहेंगा की हर गांव मे विकास हो, हर गांव मे मुलभुत सुविधाओ का लाभ ग्रामीणजनो को मिलता रहे ।

श्रीमती पटेल ने कहा की ग्रामीणों को गांव मे किसी तरह की समस्याएं आने पर तत्काल मुझे दूरभाष पर अवगत कराएं, उसका निराकरण शीघ्र कराया जाएगा । विधायक श्रीमती पटेल ने बताया की उनके द्वारा विगत विधानसभा बजट सत्र के दोरान जल संसाधन विभाग के केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को मांग-पत्र सोपकर इन कार्यों की प्रसाशनिक स्वीकृति जारी करने की मांग की गईं थी । विधायक श्रीमती पटेल ने जोबट विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों की सौगात मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ओर जल संसाधन विभाग मंत्री तुलसी सिलावट सहित अन्य मंत्रियों का आभार माना है । विधायक श्रीमती पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया की जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर बड़गांव मे तीन करोड़ दो लाख छः हजार की लागत से टेंक तालाब कैनाल निर्माण कार्य, जोबट ब्लॉक के ग्राम रंजीतगढ़ मे दो करोड़ 53 लाख 44 हजार टेंक तालाब कैनाल की लागत से निर्माण कार्य की प्रशासकिय स्वीकृति जारी हुई है। श्रीमती पटेल ने बताया की तीन अन्य ग्राम मेढा बैराज निर्माण , बागदी बैराज निर्माण ओर बहड़िया मे बैराज निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसकी प्रस्तावित स्वीकृति मंत्रालय द्वारा शीघ्र ही जारी होने वाली है ।

Comments are closed.