दीपेश प्रजापति, झाबुआ
मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर स्थित ग्राम बावड़ी के दो युवक रेवीन पिता पांगू निनामा और रामू पिता कलसिंह निनामा नाका फलिया पर तेंदुए ने हमला कर दिया। एक युवक अपने घर के बाहर खेती का कार्य कर रहे था और अन्य युवक बकरिया चारा रहा था तभी अचानक खेत में से निकल कर तेंदुए ने हमला कर दिया।
Video Player
00:00
00:00
Comments are closed.