पीपेर फलिया में दूर होगी पानी की किल्लत, मंडल अध्यक्ष ने कराया खनन

बरझर से इरशाद ख़ान की रिपोर्ट 

ग्राम पंचायत बोरकुण्डिया पीपेर फलिया में पानी की किल्लत के  चलते गर्मी के मौसम में रहवासियों को दूर से पेयजल लाना पड़ता था । गर्मी और पानी की समस्या को देखते हुए बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने एक हेनपंप खनन का पोइंट लगवाने के चलते ग्रामीणों में ख़ुशी का माहोल है। ग्रामीणों ने बरझर मंडल अध्यक्ष  लालसिंह चौहान , बोरकुण्डिया , सरपंच विक्रम ढाक का आभार माना इस अवसर पर रिगोंल सरपंच महेश भुरिया, रमेश परमार , रामसिंग चौहान ,मावसिग परमार, राकेश पचाया , अमरसिंह भाबर , मुकेश पचाया व ग्रामीण जन उपस्थित थे

Comments are closed.