लबाना समाज ने किया सांसद प्रत्याशी अनीता  चौहान का सम्मान, दिग्गज कांग्रेसियों ने भाजपा की ली सदस्यता

भूपेंद्र नायक, पिटोल

महाशिवरात्रि के पावन पुनीत महा धार्मिक एवं विश्व महिला दिवस पर एवं झाबुआ अलीराजपुर रतलाम की मातृशक्ति सांसद उम्मीदवार अनीता नागर चौहान का कल कल्लीपुरा में झाबुआ जिले के उद्योगपति एवं समाजसेवी चुन्नू शर्मा के निजी फार्म हाउस पर थांदला एवं झाबुआ विधानसभा में निवासरत लबाना समाज के सम्माननीय वरिष्ठ जनों के साथ लबाना समाज के भाजपा नेताओं तथा लबाना समाज के आने वाली युवा पीढ़ी ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की घोषित पार्टी उम्मीदवार अनीता नागर सिंह चौहान का लबाना समाज द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ आम कार्यकर्ता भी उपस्थित थे जिले में निवासरत लबाना समाज के 90%   लोग भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ चलते हैं और देश हित में पार्टी का काम करते हैं  अवधारणा को सांसद प्रत्याशी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामा ताहेड़ द्वारा स्वागत भाषण एवं आने वाले चुनाव में जीत हासिल करने के लिए  आम कार्यकर्ताओं को रणनीति बताइ उसके बाद लबाना समाज की ओर से राम सिंह मेरावत  द्वारा लबाना समाज का भाजपा के साथ हमेशा खड़ा है और रहेगा अपने संबोधन में बताया कि इस जिले में लबाना समाज का भी अपना एक अस्तित्व है   लबाना समाज इस जिले की राजनीति में अपना वर्चस्व रखता है और हमेशा भाजपा के साथ रहा है।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरिया द्वारा अपने संबोधन में कहा कि हर समाज के लोग लबाना समाज से प्रेरणा लेकर समन्वय बनाते हैं और प्रग ति के पथ पर बढ़ते हैं इस जिले में लबाना समाज द्वारा रचनात्मक कार्य किए जाते हैं वह भी एक मिसाल है लबाना समाज हमेशा सहयोग के साथ आगे बढ़ता है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा बताया कि मैं पहले हम झाबुआ ओर अलीराजपुर जिले एक हुवा करते थे इसलिए मे मुल्तह झाबुआ जिले के हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुझे कैबिनेट मंत्री बनाया गया है इस जिले के विकास के लिए मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा मेरा फोन हमेशा 24 घंटे चालू रहता है कोई भी प्रशासनिक काम के लिए आप मुझे फोन करें मैं आपकी जरूर सहायता  करूंगा आपने जो मुझसे उम्मीद रखी है मैं उसमें खरा उतरूंगा इसके पश्चात सांसद प्रत्याशी अनीता चौहान द्वारा कहा गया कि मैं अलीराजपुर से एलएलबी की पढ़ाई करने झाबुआ आई थी तब से ही मेरा झाबुआ से नाता है अनीता चौहान ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद पूरा देश राम राज्य लाने के लिए आतुर है ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है कि हर देश की हर तबके का विकास करना है तो हमें नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर खरा उतरते हुए उनका नारा अबकी बार 400 पर के साथ मुझे आप लोगों के सहयोग से दिल्ली संसद भवन तक जाना है   हर भाजपा के कार्यकर्ता को बूथ लेवल तक जाकर अपने बूथ को जिताना है और मुझे दिल्ली भेजना है लबाना समाज द्वारा मेरा सम्मान किया गया इसके लिए मैं उनकी आभारी हूं और मैं आश्वासन देती हूं कि लबाना समाज की हर समस्या के  निदान के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगी।

सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सरपंच एवं लबाना समाज के सेवानिवृत कर्मचारियों  कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की इसमें थांदला एवं  झाबुआ विधानसभा  के सरपंचों ने भी भाजपा की सदस्य सदस्यता ग्रहण कर भाजपा की नीति नीति के साथ चलने के लिए संकल्प लिया इस कार्यक्रम का संचालन मेघनगर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रफुल्ल जीने किया एवं आभार  बाबूलाल नायक पेंटर ने माना। 

जिसमें सांसद प्रत्याशी द्वारा लबाना समाज कोई आश्वासन दिया कि मैं आपकी हर समस्या के निदान के लिए हर समय आपके साथ खड़ी रहूंगी।

Comments are closed.