अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला जेल में बंदी महिलाओं को लिए हुई विचार संगोष्ठी

अशोक बलसोरा, झाबुआ 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज जिला जेल परिसर में जिला जेल अधीक्षक दुष्यंत कुमार पगारे  के आग्रह पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एव महिला बाल विकास आयोग झाबुआ इकाई की टीम ने जेल परिसर में पहुंचकर वहां पर बंदी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर महिला एवं मातृशक्ति के ऊपर विभिन्न पहलुओं पर संस्था के पदाधिकारी ने बात रखी। साथ ही साथ आज महाशिवरात्रि का पर्व भी था और महिला दिवस। 

इस अवसर पर जाने बंदी महिलाओं को वक्ताओं ने अनजाने में गैर कानूनी कृत्य करके न्याय पालिका के द्वारा आप लोगों को यहां पर जेल की सलाखों में सजा काटना पड़ रही है यहां से जाने के बाद आप अपना जीवन परिवार एवं समाज के साथ मिलकर बेहतर जीवन ज्ञापन हो इसकी लिए सभी वक्ताओं ने प्रमुखता से यह बात कही सर्वप्रथम संस्था के सीनियर सिटीजन सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएल फुल पगारे  ने संबोधित किया साथ ही pd रायपुरिया श्रीमती गोरी कटारा चेतन चौहान शकुंतला राठौर बापू सिंह कटारा रेखा भूरिया एवं मोहनलाल पाटीदार इन सभी वक्ताओं ने उपस्थित महिलाओं को अपनी बात रखी वहीं जिला जेल  अधीक्षक दुष्यंत कुमार पगारे ने भी धर्म एवं शास्त्रों के माध्यम से नारी शक्ति का गुणगान करते हुए उन्होंने अपनी बात कही और वही जेल परिसर में उन्हें शासन प्रशासन एवं हम सभी जेल परिसर में उपस्थित स्टाफ के माध्यम से इन्हें न्याय संगत संसाधन एवं सुविधा देने का प्रयास करते हैं और समय-समय पर इनके शासन की गाइडलाइन के अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण सिविल आदि का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है और आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एव महिला बाल विकास आयोग की टीम ने जो यहां पहुंचकर इन्हें प्रेरित किया उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद प्रेषित करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि महिला सेल की टीम महीने में एक बार इन महिलाओं से मुलाकात कर अपने विचारों का आदान-प्रदान करें और कुरीतियों को छोड़ अच्छे समाज में जाकर अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करने हेतु माह में एक बार अवश्य आने का आग्रह किया जिसे श्री बालसोरा ने अस्वस्थ किया की आप माह में एक दिन निर्धारित कर देना हमारी महिला सेल की टीम जरूर उपस्थित होगी । इस अवसर पर संस्था की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसोरा सीनियर सिटीजन सेल के एम एल फुलपगारे तहसील अध्यक्ष सीनियर सिटीजन बापू सिंह कटारा वरिष्ठ सदस्य पी डी रायपुरिया मुकेश परमार पवन एवं महिला सेल में प्रदेश महासचिव रेखा भूरिया संभाग सचिव चेतना चौहान तहसील अध्यक्ष महिला इकाई शकुंतला राठौर जिला उपाध्यक्ष कुमारी चंपा सिंगड़ मीडिया सेल प्रभारी शारदा चौहान एवं नवगत सदस्य के रूप में प्राचार्य एवं महिला सीनियर सिटीजन सेल की

जिला अध्यक्ष गोरी कटारा वहीं जेल अधीक्षक दुष्यंत कुमार पगारे मुख्य प्रहरी भारत सिंह कनासिया मुख्य पहरी मिठिया मेहरा पहरी आरती वसुनिया सुंदरी बघेल पिंकी चौहान सहित महिला सेल में बंदी महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम में महिलाओं को शपथ श्री एमएल फुल पगारे के द्वारा दिलाई गई  । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं के लिए फल एवं मिठाई वितरण की गई कार्यक्रम का संचालन  कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसारा के द्वारा किया गया एवं आभार जिला जेल अधीक्षक दुष्यंत कुमार पगारे द्वारा व्यक्त किया गया।

Comments are closed.