विद्यार्थियों का रिजल्ट अपडेट नहीं किया तो एबीवीपी ने कुलपति का पुतला जलाया

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ के द्वारा आज पीजी कॉलेज का गेट बंद करके विद्यार्थी परिषद के द्वारा कुलपति महोदया का पुतला जलाया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक निलेश गणावा ने बताया कि लगभग एटीकेटी का रिजल्ट घोषित हुआ तब से लेकर विद्यार्थी अभी तक परेशान है क्योंकि विद्यार्थियों के  साथ धोखा हुआ है। 

उन्होंने बताया विद्यार्थियों को जो पहले एटीकेटी आई थी वही के वही नंबर एवं रिजल्ट डीएवीवी द्वारा अपडेट किया गया है जिससे विद्यार्थी नाराज होकर  पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में  विद्यार्थी पहुंचे थे लेकिन वहां पर विद्यार्थियों को आश्वासन दिया गया था कि 29 फरवरी तक विद्यार्थियों का रिजल्ट पुनः  अपडेट किया जाएगा लेकिन आज 2 तारीख हो गई अभी तक विद्यार्थियों का रिजल्ट अपडेट नहीं किया गया  इसलिए विद्यार्थी परिषद ने आज पीजी कॉलेज का गेट बंद करके कुलपति महादेव का पुतला जलाया है आवश्यकता पड़ने पर विद्यार्थी परिषद माननीय उच्च शिक्षा मंत्री का भी पुतला दहन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी क्योंकि जिला प्रशासन को भी विद्यार्थी परिषद के द्वारा कई बार विद्यार्थियों की इस समस्या को लेकर प्रदर्शन एवं आंदोलन किया गया था लेकिन आज तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी जानकारी विद्यार्थी परिषद को नहीं दी गई एवं ना ही उस समस्या का समाधान किया गया। यह मांग अगर जल्द से जल्द पूरी नहीं की करने पर विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। झाबुआ भाग संयोजक विनोद गणावा, झाबुआ नगर मंत्री अभिजीत केलवा , दीपक प्रजापत, टीना भूरिया ,दीपिका , हितेश, रायमल , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Comments are closed.